जानिए आईपीएल में सीएसके का बाप कौन है? (Csk Ka Baap Kaun Hai)

जानिए आईपीएल में सीएसके का बाप कौन है? (Csk Ka Baap Kaun Hai)

यह फैसला करने से पहले Csk Ka Baap Kaun Hai इस टीम का और अन्य टीमों का विश्लेषण करना होता है इस टीम के मुकाबले में कोनसी टीम अच्छी है कौन इस टीम से बढ़िया प्रदर्शन करती है आदि फैक्टर्स को यूज़ करके जानकारी देंगे।

आईपीएल में 10 टीम हिस्सा लेती है इसमें CSK काफी फेमस टीम है और फैंस सोशल मीडिया पर अपनी टीमों को समर्थन करते रहते है ऐसे में लोग सर्च करते रहते है कि Csk Ka Baap Kaun Hai? आइये विस्तार से जानते हैं।

आईपीएल क्या है(Ipl Kya H)

आज के समय आईपीएल लीग से कौन वाकिफ नहीं है आईपीएल भारत में खेले जाने वाली एक  टी20 सीरीज होती है जिसमे देश विदेश के सभी खिलाडी खेलते हैं। 

आईपीएल के सीजन में हर एक टीम को 14 मैच खेलने होते है और जो टीम सबसे अच्छा खेलती है उसमे से टॉप 4 टीम के बिच में क्वालीफाई मैच होता हैं।

इनमे से एक टीम आईपीएल विजेता बनती है आपको बता दे अभी तक CSK ने IPL में 5 ख़िताब हासिल कर लिए हैं।

Ipl Kya H
Ipl Kya H(Image credit @Times of India)

यह भी पढ़ें- क्रिकेट की स्टोरी क्या है? (The Story of Cricket)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) आईपीएल की सबसे अच्छी टीम है इस टीम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो चेन्नई सुपर किंग्स के भी कैप्टन है CSK का पूरा नाम Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) हैं।

CSK टीम के मालिक इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन हैं। उन्होंने 2008 में CSK को खरीदा था तब से वह अब तक CSK टीम के मालिक हैं।

CSK Information

CSK Full FormChennai Super Kings
CSK Full Form in Hindiचेन्नई सुपर किंग्स
Team OwnerN। Srinivasan
Websitewww।chennaisuperkings।com
Csk Ka Baap Kaun Hai
Csk Ka Baap Kaun Hai(Image credit @Times of India)

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के गेंदबाज ने गेंद पर लगाई वैसलीन, भारतीय टीम का किया बुरा हाल

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन है?(Csk Ka Malik Kaun Hai)

CSK का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास ही है, 2014 में, चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड नामक एक निगम की स्थापना की गई थी।

इसका मालिकाना अधिकार भी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास  ही है। यह इकाई सीएसके के संचालन के लिए जिम्मेदार है। 

सीधे शब्दों में कहें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन हैं, जो इंडिया सीमेंट्स के संचालक हैं। उन्होंने 2008 में सीएसके को खरीदा था और तब से वह CSK के मालिक हैं।

Csk Ka Malik Kaun Hai
Csk Ka Malik Kaun Hai(Image credit @Times of India)

यह भी पढ़ें- India Vs England Test Series

CSK टीम के महत्वपूर्ण फैक्ट्स

स्थापना: सीएसके की स्थापना 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मूल फ्रेंचाइजी में से एक के रूप में हुई।

मालिक: टीम के मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास है, जिसके मालिक एन। श्रीनिवासन एक प्रमुख व्यक्ति हैं।

सफलता का रिकॉर्ड: सीएसके आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है, जो लीग में लगातार बेहतरीन  प्रदर्शन करती है।

घरेलू स्टेडियम: सीएसके का घरेलू स्टेडियम चेन्नई का एम।ए।चिदंबरम स्टेडियम है, जो चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी महशूर है।

टीम का रंग: टीम का रंग पीले और नीला हैं और उन्हें अक्सर “पीली सेना” के रूप से भी जाना जाता है।

नेतृत्व: सीएसके का नेतृत्व कुछ सबसे प्रमुख क्रिकेट हस्तियों के द्वारा किया है, जिसमें एमएस धोनी भी शामिल हैं, जो टीम के लिए हमेशा एक प्रतिष्ठित कप्तान रहे हैं।

प्रशंसक आधार: टीम के पास एक विशाल प्रशंसक आधार है जिसे “व्हिसल पोडु आर्मी” के नाम से जाना जाता है, जो मैचों के दौरान अपने जोशीले समर्थन के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

आईपीएल ट्रॉफी : सीएसके ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाते हुए कई आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं।

लगातार शानदार प्रदर्शन: निरंतरता के लिए मशहूर सीएसके लगभग हर सीजन आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचती ही हैं।

ब्रांड वैल्यू: चेन्नई सुपर किंग्स ब्रांड को आईपीएल में सबसे मूल्यवान और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक हैं।

Csk Ka Malik Kaun Hai
Csk Ka Baap Kaun Hai(Image credit @Scroll.in)

यह भी पढ़ें- क्या आपको क्रिकेट के ये नियम पता हैं? (Cricket Rules in Hindi)

सीएसके का बाप कौन है? (Csk Ka Baap Kaun Hai)

CSK ने 2023 में आईपीएल का फाइनल जीतकर 5वी बार ख़िताब किया था इसी ख़िताब के चलते सीएसके ने मुंबई इंडियन्स की 5 ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

CSK ने सबसे ज्यादा बार प्ले ऑफ़ में जगहा बनाई है, सीएसके आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत 58.96 प्रतिशत  वाली टीम भी है। 

इसी हिसाब से सीएसके का बाप कोई नहीं है बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स सभी टीमों का बाप जरुर  हैं।

परन्तु CSK फैंस को खुश होने की जरूरत नहीं अगर बात करे CSK vs MI Head to Head मैचों के बारे में इन दोनों के टीमों ने टोटल 36 मैच एक दूसरे के विरुद्ध खेले हैं।

जिसमें से सीएसके 16 मैच ही जीत दर्ज कर पाई हैं, 

वही मुंबई इंडियन्स ने 20 मैचों में जीत हासिल की है इनके बिच टाई और नो रिजल्ट एक बार भी नहीं हुआ है 

इस रिकॉर्ड के हिसाब से मुंबई इंडियन्स चेन्नई सुपर किंग्स का बाप है चाहे कुछ भी #MIvsCSK में टक्कर काफी दिलचस्प होती है पर यहाँ भी MI ने बाजी मारी हैं,

Csk Ka Malik Kaun Hai
Csk Ka Baap Kaun Hai(Image credit @English Jagran)

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप डेट (T20 World Cup Date)

CSK vs MI आमने सामने 

कितने मैच खेले CSK जीता MI जीता टाई नतीजा नहीं 
36162000

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians सारे मैचों की सारणी:

टूर्नामेंट वेन्यूविजेता अंतर
2023 IPLChennaiCSK6 Wickets
2023 IPLMumbaiCSK7 Wickets
2022 IPLMumbaiMI5 Wickets
2022 IPLNavi MumbaiCSK3 Wickets
2021 IPLDubaiCSK20 runs
2021 IPLDelhiMI4 Wickets
2020 IPLAbu DhabiCSK5 Wickets
2020 IPLSharjahMI10 Wickets
2019 IPLMumbaiMI37 runs
2019 IPLChennaiMI46 runs
2019 IPLChennaiMI6 Wickets
2019 IPLHyderabadMI1 Run
2018 IPLMumbaiCSK1 wicket
2018 IPLPuneMI8 wickets
2015 IPLMumbaiCSK6 wickets
2015 IPLChennaiMI6 wickets
2015 IPLMumbaiMI25 runs
2015 IPLKolkataMI41 runs
2014 IPLDubaiCSK7 wickets
2014 IPLMumbaiCSK4 wickets
2014 IPLMumbaiCSK7 wickets
2013 IPLChennaiMI9 runs
2013 IPLMumbaiMI60 runs
2013 IPLDelhiCSK48 runs
2013 IPLKolkataMI23 runs
2012 IPLChennaiMI8 wickets
2012 IPLMumbaiMI2 wickets
2012 IPLBangaloreCSK38 runs
2011 IPLMumbaiMI8 runs
2010 IPLMumbaiMI5 wickets
2010 IPLChennaiCSK24 runs
2010 IPLNavi MumbaiCSK22 runs
2009 IPLCape TownMI19 runs
2009 IPLPort ElizabethCSK7 wickets
2008 IPLChennaiCSK6 runs
2008 IPLMumbaiMI9 wickets
Csk Ka Malik Kaun Hai
Csk Ka Baap Kaun Hai(Image credit @Times of India)

यह भी पढ़ें- Most Unlucky Player In Cricket

Conclusion

हमें आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Csk Ka Baap Kaun Hai के बारे में  आपको पता चल गया होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Cricketinhindi.com के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duleep Trophy: खुल गया बहुत बड़ा राज, इस भय के कारण से… मात्र 1 टेस्ट मैच खेलकर ही कर दिया था बाहर, अब वापसी को हैं बिल्कुल.. Jasprit Bumrah ने अपने पिता की मृत्यु होने के बाद… Hardik pandya divorce: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच का हो.. Virat Kohli Anushka Sharma: क्या हमेशा के लिए शिफ्ट होने वाले हैं…