Dev kumar
आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया हैं, MI ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया गया हैं।
हार्दिक पांड्या को ऑक्शन से पहले ही गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर लिया गया था और मुंबई इंडियन्स में घर वापसी करवाई गयी थी, ऐसे में तब ही साफ़ हो गया था कि हार्दिक को कप्तानी दी जा सकती हैं।
ऐसे में यह सवाल उठता हैं कि मुंबई इंडियन्स ने कप्तान बदलने में इतनी जल्दबाजी क्यों की और रोहित शर्मा को को हटाने के पीछे क्या मुख्य वजह हैं।
पहली वजह तो रोहित की उम्र ही हैं, रोहित 36 साल के हैं और शायद आईपीएल 2024 इनका आखरी सीजन भी हो सकता हैं, ऐसे में मुंबई ने अभी से बदलाव की शुरुआत कर दी हैं।
दूसरी वजह ट्रांजिशन को अच्छे तरीके से अमलीजामा पहनाना हैं, मैनेजमेंट की यही कोशिश है कि रोहित के रहते हुए ही नया कप्तान अपनी जिम्मेदारी संभाल लें।
तीसरी अहम वजह मुंबई इंडियन्स की भविष्य प्लानिंग की हैं, टीम का कोई ऐसा लीडर अभी से तैयार करे, जो अगले 4 से 5 साल टीम की कप्तानी कर सके।
विश्व कप में मिली हार के बाद से ही, इस बदलाव की हलचल शुरू हो गई थी, जब मुंबई इंडियन्स ने सारे जोर लगते हुए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में लानी की कोशिश की थी और वह सफल भी हुए।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की ओर जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें ।