Rohit Sharma and Virat Kohli ने फूंका टी20 विश्व कप का बिगुल! इस आखिरी सीरीज में आजमाएंगे अपने सारे पैंतरे

Dev Kumar

इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरकार टी20 फॉर्मेट में वापसी हो गई है दोनों की यह वापसी तकरीबन 14 महीनों बाद हुई है रोहित और विराट को अफगानिस्तान के विरुद्ध होने वाली 3 मैचों की..

घरेलू टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह मिल गई है, रोहित को कप्तान बनाया गया है, जबकि चोटिल हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि सिराज और बुमराह को आराम दिया गया है।

मगर आपलो यह बता दें कि इंडियन टीम को इसी साल जून में टी20 विश्व कप भी खेलना है. इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज हैं।

अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज के बाद इंडियन टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, फिर IPL खेला जाएगा, उसके बाद सीधा वर्ल्ड कप ही विश्व कप ही होगा।

ऐसे में यह बोलना गलत नहीं होगा कि इस सीरीज के जरिए इंडियन टीम विश्व कप का बिगुल फूंक देगी, रोहित और कोहली की वापसी यह बताती है कि उन्हें भी विश्व कप में जगह मिलनी एकदम तय हैं।

रोहित की कप्तानी में ही इंडियन टीम विश्व कप में उतर सकती है, इनके अलावा बाकी खिलाडियों की जगह इस सीरीज और आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही कही जा सकती हैं कि... 

विश्व कप से पहले इंडियन टीम की आखिरी टी20 सीरीज है ऐसे में टीम मैनेजमेंट इसी सीरीज में अपने सारे पैंतरे आजमाएगें, यानी की ओपनिंग जोड़ी, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को सेट करने का मौका रहेगा।

हालांकि पंड्या, सूर्या, सिराज और बुमराह की वापसी के बाद में यह मामला गड़बड़ा भी सकता है, इंडियन टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा।

फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में होगा, फिर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच खेला जाएगा।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की अधिक जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next :T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की हुई घोषणा , 9 जून को भारत-पाक का मुकाबला; 29 जून को खेला जाएगा फाइनल