Dev Kumar
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने करीब डेढ़ साल के बाद टी20 क्रिकेट टीम में वापसी की है, रोहित की अफगानिस्तान के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बतौर कप्तान हुई हैं।
रोहित के अलावा विराट कोहली की भी इतने ही वक्त के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करेंगे, दोनों खिलाड़ियों ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हैं।
रोहित और विराट की वापसी के साथ ही आगामी टी0 वर्ल्ड कप में उनके खेलने का रास्ता भी शायद साफ सा हो ही गया है, इस बीच टी20 टीम में वापसी करने के बाद रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया हैं।
रोहित ने टीम में चुने जाने के एक बाद सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो साँझा की है, भारतीय कप्तान ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, कि 2024 में हमें अपनी खुद की रिजेक्शन पर ध्यान देना होगा।
रोहित के अलावा संजू सैमसन और जितेश शर्मा की भी बतौर विकेटकीपर टीम में वापसी हो गई है, इसके अलावा कई और खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है, इनमें शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और...
रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को शामिल किया गया हैं, भारत के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच चुकी हैं।
दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली के पीएसीए स्टेडियम में होगा, अफगानिस्तान के विरुद्ध पहले टी20 मुकाबले में रोहित के पास इतिहास रचने का भी मौका होगा।
वह इस मैच में बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, रोहित के पास बतौर भारतीय कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का मौका होगा।
इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए रोहित शर्मा को सिर्फ 44 रनों की दरकार हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की अधिक जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।