Dev Kumar
जब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की विश्व कप 2023 में यह दुर्दशा हुई है, तब से बोर्ड से लेकर टीम मैनेजमेंट तक में भारी बदलाव हो गए हैं, कप्तान बदल गए, सेलेक्टर्स बदल गए और कोचिंग स्टाफ तक भी बदल गया हैं।
इसके बाद भी बोर्ड में इस्तीफों का सिलसिला जारी ही हैं, अब कराची में मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में कोच के रूप में नियुक्त किए गए।
मिकी आर्थर, ग्रांड ब्रैडबर्न और एंड्र्यू पुटिक ने भी अब रिजाइन यानी की इस्तीफा दें दिया हैं, इन तीनों को पिछले ही महीने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) भेजा गया था।
असल में एनसीए भेजे जाने से पहले आर्थर, ब्रैडबर्न और पुटिक पाकिस्तानी टीम के सपोर्ट स्टाफ का भाग थे, आर्थर तो पीसीबी में डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी थे जबकि ब्रैडबर्न टीम के हेड कोच और पुटिक बैटिंग कोच थे।
इन तीनों को ही पिछले साल की शुरुआत में अपने-अपने रोल में अपॉइंट किया गया परन्तु पहले एशिया कप और फिर विश्व कप 2023 मे पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था PCB ने तब इनको एनसीए में..
कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, तीनों को पाकिस्तानी टीम से हटाने के बाद बोर्ड ने पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया था, हफीज ने ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज और...
न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी भी उठा ली है, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर बना दिया गया हैं।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और ऐसे ही टी 20 की सारी जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।