Dev Kumar
आजम खान, वैसे तो इनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे भारी-भरकम खिलाडियों में होती है, परन्तु काकुल में लगे टीम के ट्रेनिंग कैंप में इन्होंने जो काम किया, उसके लिए खूब वाहवाही बटोरी यह अपनी टीम के...
सबसे तगड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरकर आगे आए ट्रेनिंग में कोई भी सेशन हो इन्होंने उसमें अपनी छाप पूरी तरह से छोड़ने का प्रयास किया, टीम बॉन्डिंग सेशन में तो इतना कमाल किया इनके लिए पहाड़ की चोटी पर...
साथी प्लेयर्स ने तालियां बजाई पाकिस्तानी ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने एक वीडियो साँझा की, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टीम बॉन्डिंग सेशन की झलकियां दिखी, इस सेशन में टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को...
पहाड़ के शिखर पर चढ़ना था ऐसा करना सरल होता यदि हाथों में कुछ लेकर ना चढ़ना हो तो, परन्तु यह चढ़ाई पाकिस्तानी प्लेयर्स को अपने-अपने हाथों में चट्टानों के टूकड़े लेकर चढ़ना था, इफ्तिखार अहमद ने...
वीडियो साँझा करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि यह तरीका है एक चैंपियन टीम बनाने का? अब पाकिस्तान टीम चैंपियनबन पाता है या नहीं ये तो क्रिकेट के मैदान पर आने वाला समय में पता चलेगा, परन्तु...
फिलहाल जो गौर करने वाली बात रही वो उनकी चढ़ाई और आजम खान को अपने साथियों से मिली तारीफ आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे पाकिस्तान टीम हाथों में चट्टान के टुकड़े लेकर पहाड़ की चढ़ रही हैं।
प्लेयर्स आगे-आगे और हथियार लेकर पाक रेंजर्स उनके पीछे-पीछे थे एक बार जब प्लेयर ऊपर चढ़ गए तो पहले बैठे है थोड़ी देर में भारी-भरकम शरीर वाले आजम खान भी अपनी चढ़ाई पूरी कर देते है।
यह देख बाकी साथी खिलाड़ी तालियों की आवाज के साथ उनकी हौसलाआफजाई कर रहें थे, आजम खान को मिला यह प्रेरित करना इस कारण से था क्योंकि यह टीम बॉन्डिंग का सेशन था ऐसे में एक भी प्लेयर यदि...
इसे पूरा नहीं करता हैं तो यह सेशन असमाप्त माना जा सकता था, परन्तु आजम खान ने इसे पूरा कर अपने साथी प्लेयर्स के भरोसे को जीतने का काम किया था।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।