Dev Kumar
भारत में इन दिनों IPL चल रहा है वहीं पड़ोसी देश श्रीलंका में मैच फिक्सिंग का बखेड़ा हो गया है इस मामले में टीम इंडिया के मालिक पर श्रीलंका लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में मैच फिक्सिंग का इलज़ाम लगा हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नागरिक योनी पटेल गैर-मान्यता प्राप्त LGT में एक क्रिकेट टीम के मालिक हैं, उन पर हमवतन पी आकाश के साथ मैच फिक्सिंग के लिए इलज़ाम तए किए जा सकते हैं।
यह जानकारी कोलंबो मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक अधिकारी द्वारा दी गई इस मामले में पिछले शुक्रवार को कोर्ट ने पटेल की जमानत याचिका ठुकरा दी थी, वहीं दोनों पर लगाए गए यात्रा वर्जित को एक अवधि के लिए बढ़ा दिया।
यह दोनों ही भारतीय नागरिकों पर लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में मैच फिक्स करने का प्रयास करने का आरोप लगा है, यह मैच 8 से 19 मार्च के बीच मध्य कैंडी जिले के पल्लेकेल इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए थे।
उनको भी जांच के बाद अपराधी ठहरा सकते हैं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान उपुल थरंगा और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नील ब्रूम ने खेल मंत्रालय की विशेष जांच पटेल और आकाश मैच फिक्स करने को...
लेकर शिकायत की थी, थरंगा जो वर्तमान में नेशनल चयन कमेटी के अध्यक्ष हैं, इसके बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पटेल और आकाश को जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।
वैसे LCT को न तो आईसीसी और न ही श्रीलंका क्रिकेट द्वारा मान्यता प्राप्त मिली हैं, श्रीलंका खेल में मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार को अपराध मानने वाला पहला देश दक्षिण एशियाई था।
उसने 2019 में इसे लेकर यह कानून बनाया था, यहां दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को 10 साल तक की जेल हो सकती है और जुर्माना भी लग सकता हैं।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।