नेपाल के क्रिकेटर Sandeep Lamichhane बलात्कार के मामले से हुए बरी, टी20 विश्व कप में खेलेंगे!

Dev Kumar

नेपाल के दिग्गज क्रिकेटर और बहरीन लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को नेपाल के हाईकोर्ट ने बलात्कार के केस में बरी कर दिया है, लामिछाने पर 17 साल की लड़की से बलात्कार का आरोप लगा हुआ था और...

संदीप लामिछाने ने इसे उनके विरुद्ध साजिश बताई थी, और अब यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेता दिखाई दे सकता हैं।

जैसे की आपको पता चल ही गया हैं कि नेपाल के बेहतरीन लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को बड़ी राहत मिल गई हैं, लामिछाने को नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में बरी कर दिया हैं

संदीप लामिछाने को काठमांडू जिला अदालत ने बलात्कार का दोषी करार दें दिया था, इसके बाद यह खिलाड़ी पाटन हाईकोर्ट गया और वहां वो निर्दोष साबित पाया गया हैं

संदीप लामिछाने पहले दिन से इस केस को झूठ और उनके विरुद्ध साजिश बताई थी, लामिछाने ने ट्वीट कर यह दावा भी किया था कि वो जल्द साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश कर खुद को निर्दोष साबित जरुर करेंगे।

लामिछाने पर इस केस के कारण बैन लगाया गया था, यह खिलाड़ी पिछले साल 5 नवंबर को आखिरी बार नेपाल टीम के लिए खेले थे, परन्तु अब यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप में खेलते दिख सकते हैं।

लामिछाने ने नेपाल के लिए 51 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम में 112 और 98 विकेट हासिल किए हैं, यदि टी20 विश्व कप में उन्हें मौका मिला तो यह खिलाड़ी टी20 में विकेटों का शतक भी हासिल कर सकता हैं।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :Team India New Coach: भारतीय टीम का हेड कोच विदेशी बनेगा? गौतम गंभीर- वीरेंद्र सहवाग भी हैं दौड़ में, BCCI का यह है योजना!