Dev Kumar
टी20 विश्व कप एकदम नजदीक ही है और इससे कुछ वक्त पहले ही जिम्बाब्वे के बेहतरीन ऑल-राउंडर शॉन विलियम्स ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दी हैं।
बांग्लादेश के विरुद्ध 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद उन्होंने यह फैसला ले लिया हैं, विलियम्स ने अपना आखिरी मैच मीरपुर में खेला हैं, हालांकि वह आगे टेस्ट और वनडे मैच खेलते रहेंगे।
37 वर्ष के शॉन विलियम्स ने बांग्लादेश के विरुद्ध ही टी20 में डेब्यू किया था हालांकि डेब्यू मैच में उनकी टीम हारी थी, परन्तु अब बांग्लादेश के विरुद्ध ही उन्होंने जीत के साथ इस पारी को खत्म कर दिया है।
शॉन विलियम्स को अपने आखिरी मैच में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया, उन्होंने एक ओवर गेंद डाली, जिसमें उन्होंने 12 रन खर्च किए थे।
इस मैच में उन्हें बैटिंग का मौका भी नहीं मिल पाया था, क्योंकि उनकी बारी आने से पहले ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने 8 विकेट से मैच जीत लिया था।
विलियम्स ने 81 टी20 मैचों में 23 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 1691 रन जड़े हैं, जिसमें 11 अर्धशतक भी बनाए हैं, इस फॉर्मेट में वह 48 विकेट भी ले चुके हैं।
शॉन विलियम्स जिम्बाब्वे के सबसे बेहतरीन वनडे क्रिकेटर में से भी एक ही हैं उन्होंने 156 वनडे मैचों में लगभग 5 हजार यानी की 4986 रन जड़े हैं और साथ ही में 83 विकेट भी हासिल किए हैं।
जबकि उन्हें अब तक 14 टेस्ट मैच खेलने का ही मौका मिला हैं, जिसमें उन्होंने 1000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।