Dev Kumar
भारतीय टीम का नया हेड कोच कौन होगा? राहुल द्रविड़ के बाद कौन देगा भारतीय टीम को कोचिंग? ये दो बड़े सवाल भारतीय टीम और उनके फैंस के सामने आकर खड़ी हो गई हैं इस बीच बड़ी खबर आई है कि BCCI ने...
हेड कोच नियुक्ति के लिए गौतम गंभीर से सीधा संपर्क साध लिया हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने गौतम गंभीर से इस मुद्दे पर बात की है, भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए BCCI ने पहले ही आवेदन ले लिए हैं।
इसकी लास्ट डेट 27 मई है गौतम गंभीर को कोचिंग का शानदार अनुभव है आईपीएल के मौजूदा सीजन में वो केकेआर के मेंटॉर भी है और यह टीम अंक तालिका में टॉप पोजिशन के साथ प्लेऑफ तक पहुंच गई है पिछले दो सीजन में..
उन्होंने लखनऊ को प्लेऑफ में भी जगह दिलाई थी, यहां सवाल यह आता है कि क्या गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए केकेआर का साथ छोड़ देंगे? आपको बता दें अगर गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो...
उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना होगा, यदि गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन जाते हैं तो इससे बहुत फायदा होगा गंभीर एक अच्छे मैन मैनेजर भी हैं, वह खिलाड़ियों से उनका अच्छा प्रदर्शन करवाना जानते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव भी है और वह इस खेल की बारीकियों से वाकिफ भी हैं गंभीर ने इंडियन क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जिताया हैं।
इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट मैच और 147 वनडे और साथ ही 37 टी20 मैच खेले हुए हैं, गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 20 शतक जड़े हुए हैं।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।