Gary Kirsten के कोच बनते ही पाकिस्तान क्रिकेट में बाबर आजम की चलनी होगी बंद! लेना पड़ा यह बहुत बड़ा फैसला!

Dev Kumar

लग रहा है पाकिस्तान क्रिकेट में बाबर आजम की अब नहीं चलती क्योंकि, चलती होती वह यह घोषणा करने पर मजबूर नहीं होते, जो बाबर ने टीम का कप्तान होते हुए किया है, बड़ी बात यह है कि यह सब तब हुआ है

जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल क्रिकेट का कोच बना दिया है, गुरू गैरी इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज से पावर में आए हैं, इस सीरीज के शुरआत से पहले ही बाबर आजम को टीम में..

अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया, उन्हें अपनी पसंदीदा पोजिशन ओपनिंग की जगह छोड़नी पड़ी है, इंग्लैंड के विरुद्ध T20 सीरीज के शुरू होने से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने बोला कि..

वह ओपनिंग नहीं करेंगे, यह पूछे जाने पर कि फिर उनकी बैटिंग पोजिशन क्या होगी? बाबर ने कहा कि वह इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज और T20 विश्व कप 2024 में फर्स्ट डाउन पर खेलेंगे, अब सवाल यह है कि..

यह एक कप्तान का टीम हित में लिया गया फैसला है या फिर उन्होंने यह कदम किसी के कहने पर लिया है वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर जब कप्तानी से हटे थे तो शाहीन शाह अफरीदी को T20 टीम का कप्तान बना दिया था।

शाहीन की कप्तानी में जब पाक टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर T20 सीरीज के लिए गई थी तो बाबर उस सीरीज में ओपनिंग करते नहीं दिखे, पाक को यह सीरीज हारनी पड़ी थी, जिसके बाद ऐसे बयान भी सामने आया था कि...

ओपनिंग जोड़ी के टूटने से हारी थी, बहरहाल, इस दौरे के बाद बाबर फिर से पाकिस्तान के कप्तान बन गए हैं, कप्तानी में लौटते ही वह फिर से ओपनिंग पर लौटे थे, अपनी कप्तानी में घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के...

बाबर ने अपनी पसंदीदा पोजिशन पर बल्लेबाजी की थी परन्तु, इसके बाद PCB की ओर से गैरी कर्स्टन के व्हाइट बॉल कोच बना दिया गया उसके बाद लगता है कि ओपनिंग करने पर फिर से रोक लगा गई है क्योंकि, टीम में..

बाबर आजम की ओपनिंग पोजिशन पर इसका असर तत्काल प्रभाव से दिख गया है, आयरलैंड के दौरे पर बाबर आजम ने 3 T20 मैचों की शृंखला में एक में भी ओपनिंग नहीं की है, यह बात तब की है जब गैरी कर्स्टन ने...

कोचिंग का कार्यभार बिलकुल भी नहीं संभाला था, वह व्हाइट बॉल कोच होंगे बस इसका ऐलान ही हुआ था, और अब जब इंग्लैंड के विरुद्ध T20 सीरीज से गैरी कर्स्टन पूरी तरह से...

पाकिस्तानी टीम से जुड़ चुके हैं, तो उसके बाद की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने जो पहली सबसे बड़ी यह बात कही हैं कि वह इस विश्व कप 2024 में ओपनिंग नहीं करेंगे

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :MS Dhoni: IPL संन्यास से पहले महेंद्र सिंह धोनी की चोट पर सामने आई बहुत बड़ी खबर... इलाज कराने के लिए जाएंगे लंदन!