Dev Kumar
इंडियन क्रिकेट टीम ने 12 जून को अमेरिकी टीम को T20 विश्व कप में हराकर सुपर 8 राउंड में जगह बना ली थी, परन्तु इस मुकाबले में अमेरिका की नई नवेली टीम ने इंडिया को जीत के लिए बहुत संघर्ष करवाया था।
हालांकि, एक वक्त तो मैच अमेरिकी टीम ने रोमांचक बना दिया था, वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया जब चेज कर रही थी तो कुछ ऐसा हुआ था, जो अमेरिका के लिए बैकफायर कर दिया था।
टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका की टीम गलती की वजह से भारत को पांच पेनल्टी रन मिले थे, जिससे मैच का रुख पूरे प्रकार से बदल दिया गया था, एक प्रकार से यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था।
आखिर ऐसा क्यों हुआ था तो वह आपको बता देते हैं, अमेरिका के 5 रन बतौर पेनल्टी काटे गए थे, जो इंडिया के खाते में आ गए थे, दरअसल अमेरिका अपनी बॉलिंग के दौरान..
3 बार नया ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड से अधिक का वक्त लिया था, इंडियन पारी के 15वें ओवर के बाद दोनों मैदानी अंपायरों के बीच लंबी बातचीत हुई थी।
क्योंकि अमेरिकी टीम तीन मौकों पर ओवरों के बीच 60 सेकंड की सीमा पार कर चुकी थी, इसी वजह सेर उन पांच रन की पेनल्टी लगाई गई थी।
भारतीय टीम को 5 पेनल्टी के रन दिए गए थे, इसके बाद टीम अमेरिका पर पूरी तरह से हावी हो गई थी और बाद में जीत भी दर्ज कर ली थी।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।