क्रिकेट इतिहास के कुछ बेहतरीन खेल भावना वाले पल, जिसे देख दर्शकों की आंखों से आंसू छलक पड़े थे
cricketinhindi.com
क्रिकेट को हमेशा से ही एक जेंटलमैन का खेल माना गया है क्रिकेट के मैदान पर टीमों के खिलाड़ी ज्यादातर एक दूसरे के साथ बेहद ही शालीन भाव से पेश आते हैं जब दो टीमें आपस में मुकाबले के लिए उतरती हैं।
क्रिकेट को हमेशा से ही एक जेंटलमैन का खेल माना गया है क्रिकेट के मैदान पर टीमों के खिलाड़ी ज्यादातर एक दूसरे के साथ बेहद ही शालीन भाव से पेश आते हैं जब दो टीमें आपस में मुकाबले के लिए उतरती हैं।
cricketinhindi.com
तो माहौल में दोनों तरफ से आक्रमकता की हवा भरी रहती है यह एक खेल है और इसमें हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है परन्तु खिलाड़ी मुकाबले के बीच खेल भावना को कभी नहीं भूलते है।
cricketinhindi.com
विराट-स्मिथ
2019 के विश्व कप में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ को भारत के खिलाफ जनता के क्रोध का सामना करना पड़ा था विराट ने स्मिथ के लिए प्रशंसकों से ताली बजाने की गुहार की थी।
cricketinhindi.com
केन-ब्रैथवेट
विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज की टीम पांच रन से हार गई क्रीज पर खड़े कार्लोस ब्रेथवेट छक्का मारने की कोशिश में आउट हुए इसके बाद निराश हो गए थे केन ने उनको संभाला था।
cricketinhindi.com
गिलक्रिस्ट
2003 विश्वकप में श्रीलंका के डी सिल्वा के खिलाफ बल्ले का किनारा लग के सीधा गेंद विकेटकीपर के पास गई लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया, इसके अलावा खुद पवेलियन की तरफ चल दिए।
cricketinhindi.com
एंड्रयू-ब्रेट ली
2005 में खेली गई एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दो रन से हार गया था हार के बाद हताश होकर पिच पर बैठे ली के पास इंग्लैंड के गेंदबाज फ्लिंटॉफ गए और उन्हें सहानुभूति दी।