Betting in Cricket: T20 विश्व कप से पहले मच गया हड़कंप इस खिलाड़ी ने 2 साल में 303 मैचों में की सट्टेबाजी.. लगा दिया बैन, जानें पूरा माजरा!

Dev Kumar

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआत से पहले ही क्रिकेट की दुन‍िया से हैरान करने वाली खबर आई है दरअसल, इंग्लैंड टीम के बेहतरीन ख‍िलाड़ी पर सट्टेबाजी की वजह से बैन लगा दिया गया हैं, इस ख‍िलाड़ी ने..

एक दो मैचों में नहीं बल्क‍ि 303 मैचों में सट्टेबाजी की हैं, इस तेज गेंदबाज ने खुद ही यह बात कुबूल की है इंग्लैंड के बॉलर ब्रायडन कार्से को 303 मैचों पर सट्टे लगाने की वजह से सभी प्रकार के क्रिकेट से..

बैन कर दिया है, क्रिकेटर को 16 महीने की सजा सुना दी गई है, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार- कार्से इन 16 महीनों में वह 13 महीने के लिए स्थगित रहेंगे कार्से पर दो साल से अधिक वक्त तक कई प्रकार के.. 

क्रिकेट मैचों पर 303 मैचों में सट्टेबाजी कर भ्रष्टाचार विरोधी रुल का उल्लंघन करने का आरोप लगा है, कार्से ने खुद के ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों को स्वीकार किया है स्वतंत्र न‍ियामक संस्था द्वारा की गई।

जांच में उन्होंने 2017 और 2019 के बीच अलग -अलग क्रिकेट मैचों पर 303 मैचों में सट्टेबाजी कर ईसीबी जुआ नियम का उल्लंघन किया हैं, हालांकि यह भी बात जांच में सामने आई कि उन्होंने उन मैचों में... 

दांव नहीं लगाया था, जिनमें वह खेल रहे थे, परन्तु 'टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट में यह कहा है कि उन्होंने डरहम के मैचों पर  पैसा लगाए थे, अपने ऊपर लगे बैन के बाद कार्से 28 अगस्त तक नहीं खेल सकते हैं

जिससे वेस्टइंडीज के विरुद्ध इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में उनकी संभावित भागीदारी खत्म हो गई है, पूरे मामले पर ECB के प्रवक्त ने यह कहा कि, हम इन मामलों को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में...

भ्रष्टाचार विरोधी किसी भी प्रकार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करते हैं, हमें यह उम्मीद है कि उसका मामला अन्य क्रिकेटरों के लिए एक शिक्षाप्रद उदाहरण बनें।

वहीं क्रिकेट रेगुलेटर इंटर‍िम डायरेक्टर डेव लुईस ने यह कहा कि- क्रिकेट रेगुलेटर कदाचार के किसी भी उल्लंघन को एकदम गंभीरता से लेता है, इस हरकत के बाद दूसरे क्रिकेटर सुधर जाएंगे।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :Hardik Pandya को करने होंगे, वह काम जो पिछले 5 सालों से नहीं किए हैं, अब नहीं चल पाएगा कोई भी बहाना, जय शाह ने कह दी बड़ी बात!