Dev Kumar
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट से बहुत समय से दूर हैं, उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2022 में खेला था, परन्तु इसके बाद से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, परन्तु...
अब भुवनेश्वर ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए वापसी का दावा ठोक दिया है, वे रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं, भुवनेश्वर ने बंगाल के विरुद्ध पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट ले लिए थे।
इसके बाद चौथा विकेट कप्तान मनोज तिवारी का लिया, दरअसल उत्तर प्रदेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 60 रन बनाकर सिमट गई इसके जवाब में बंगाल के लिए सौरव पॉल और श्रेयांश घोष ओपनिंग करने आए थे।
यूपी के लिए पारी का 11वां ओवर भुवनेश्वर ने किया, उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सौरव को आउट किया, सौरव 31 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे इस ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने एक और विकेट ले लिया था।
भुवनेश्वर ने संदीप कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया, संदीप तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए और जीरो पर आउट हो गए थे, भुवनेश्वर ने यूपी को तीसरा विकेट अनुस्टुप मजूमदार के रूप में दिलाया था।
मजूमदार 13 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाकर आउट हो गए, भुवी यहीं नहीं रुके और उन्होंने बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया मनोज 13 गेंदों में महज 3 रन बनाकर चलते बने थे।
भुवनेश्वर ने 11 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट लिए, उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले और भुवी ने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में वापसी का दावा भी ठोक दिया हैं।
आपको बता दें कि भुवनेश्वर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 में खेला और वहीं आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में खेला था, भुवी ने भारतीय टीम ने आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की अधिक जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।