cricket rules: स्टंप लटक गया, बेल्स अटकी रह गई, आउट या नॉट आउट? जानिए नियम 

Dev kumar

सोशल मिडिया पर इस वक्त एक लोकल मैच का फोटो वायरल हो रहा हैं, जिसमें तीन स्टंप में से मिडिल स्टंप झुका हैं, परन्तु पूरी तरह से गिरा नहीं है, वहीं बेल्स लेग और ऑफ़ स्टंप पर टिकी हुई हैं, गिरी नहीं हैं।

इस फोटो को देख हर किसी को हैरान हो जाएगी, पहली बात तो इस पर यकीन करना ही कठिन हो जाएगा कि बेल्स बिना मिडल स्टंप के टिकी कैसे रह गई, हालांकि ऐसा सच में हुआ हैं।

इसे लेकर जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा हैं कि अंपायर ने इस स्थिति में बैट्समैन को नॉट आउट करार दिया हैं।

इसे देखकर बहुत लोगों को कन्फ्यूजन हो गया, किसी का मानना हैं कि ये आउट था और कुछ अंपायर के फैसले से सहमत दिखे

इस मामले में यदि क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC की मानें तो नियम 29.1 के अनुसार आउट तब दिया जा सकता है जब या तो दोनों में से कम से कम एक बेल्स गिर गई हो या कोई एक स्टंप पूरी तरह से गर्ल गया हो।

इस नियम के अनुसार देखे तो जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें दोनों बेल्स टिकी हुई है और स्टंप पूरी तरह नहीं गिरी नहीं हैं , स्टंप अभी भी अपनी जगह पर अटका हुआ है और ऐसी स्थिति में नॉट आउट दिया जा सकता है। 

इंटरनेशनल स्तर पर आज तक ऐसा मामला सामने नहीं आया है, ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि यदि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा होता है तो फिर क्या होगा।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और भी क्रिकेट के नियम की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next : cricket rule: क्रिकेट में 10 तरह से आउट हो सकते है बल्लेबाज, क्या आप जानते हैं सभी रूल?