Dhruv Jurel: पिता ने कारगिल में पाकिस्तान को मारा, बेटा अंग्रेजों को सिखाएगा सबक, भारतीय टीम ने दिया मौका!

Dev Kumar

भारत और इंग्लैंड के बिच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू गोने जा रही हैं, सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई हैं।

16 सदस्यों वाले स्क्वाड में अधिकतर खिलाडी वहीं थे, परन्तु 22 साल के एक खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम ने बुलावा दिया हैं।

यह युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरैल हैं, उत्तर प्रदेश के युवा विकेटकीपर -बल्लेबाज ध्रुव को पहली बार किसी फॉर्मेट में भारतीय टीम ने चुना हैं।

घरेलू क्रिकेट में पिछले एक साल में ध्रुव जुरैल ने अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया हैं, खासतौर पर सबसे अधिक चर्चा उन्हें IPL से मिली हैं।

IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की और से खेलते हुए जुरैल को पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया गया था और पहले ही मैच में जुरैल ने 15 बॉलों पर 32 जड़कर धूम मचा दी थी।

इसके बार से ही ध्रुव जुरैल ने प्लेइंग इलेवन ने जगह पक्क कर ली थी और उन्होंने 13 मैचों में 172 के शानदार स्ट्राइक रेट से 152 रन जड़े थे।

ध्रुव जुरैल यूपी आगरा के रहने वाले हैं, उनके पिता भारतीय सेना के हिस्सा थे और 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जुरैल ने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 46.47 की औसत से उन्होंने 790 रन बनाए हैं, मौजूदा रणजी सीजन के पहले मैच में 63 रन की पारी खेली थी।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की अधिक जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next : Bapu Nadkarni: सबसे ज्यादा 'कंजूस' बॉलर, 131 गेंदों में नहीं दिया एक भी रन... 60 साल पहले बना था यह विश्व रिकॉर्ड