Faiz Fazal: डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास की घोषणा, विदर्भ को रणजी में बनाया चैंपियन!

Dev Kumar

भारत के लिए डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज फैज फजल ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है, वह विदर्भ और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला था।

फैज विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समैन है इसके अलावा लिस्ट ए में भी फैज ने सबसे ज्यादा रन बनाए है घरेलू क्रिकेट में तमाम कीर्तिमान स्थापित कर चुके फैज एकमात्र बल्लेबाज हैं।

फजल ने लिखा हैं कि,"कल एक युग का अंत होगा जब मैं आखिरी बार नागपुर के मैदान पर अपना कदम रखूंगा, जहां प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मेरी यात्रा 21 अविश्वसनीय साल पहले शुरू हुई थी।

जो यादगार यादों से भरी हुई है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज ने 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 9183 रन जड़े  वहीं, 113 लिस्ट ए मुकाबलों में...

उन्होंने 3641 रन जड़े, फजल ने आगे लिखा कि, "भारतीय क्रिकेट टीम और विदर्भ दोनों का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और उन क्रिकेट जर्सी को पहनना मुझे हमेशा गर्व से भर देता हैं। 

मेरी प्यारी 24 नंबर जर्सी को विदाई आप बहुत याद आएंगे, भारत के लिए मात्र एक वनडे मैच खेलने वाले सलामी बल्लेबाज फैज एकमात्र ऐसे इंडियन बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ी है। 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एश्ले वुडकॉक और इंग्लैंड के किम बार्नेट के बाद वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज है, इंग्लैंड के बेन फोक्स और दक्षिण अफ्रीका के जुबैर हमजा ने भी वनडे डेब्यू मैच में...

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एश्ले वुडकॉक और इंग्लैंड के किम बार्नेट के बाद वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज है, इंग्लैंड के बेन फोक्स और दक्षिण अफ्रीका के जुबैर हमजा ने भी वनडे डेब्यू मैच में...

फिफ्टी लगाई हैं, हालांकि, दोनों इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव हैं। फजल ने आगे लिखा हैं कि, "जैसे ही एक अध्याय ख़त्म होता है, दूसरा इंतज़ार कर रहा ही होता हैं और..

अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कहना मुझे मिश्रित भावनाओं से भर सा देता है, मैं आगे आने वाले नए रोमांचों को अपनाने के लिए उत्सुकता से उत्सुक भी हूं।"

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरी को भी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next :8300 करोड़ की लीग! Lalit Modi ने तैयार कर लिया IPL को पछाड़ने वाला प्लान!