Fastest Century In T20: टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सबसे तेज शतक, गेंदबाजों पर टूट पड़ा यह खिलाड़ी, महज इतनी गेंदों पर बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Dev Kumar

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज श‍तक का पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया हैं, अब नया रिकॉर्ड 22 साल के नामीबियाई बैट्समैन जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने अपने नाम दर्ज कर लिया है।

अपनी 101 रनों की पारी में जान लॉफ्टी ने 36 गेंदों का ही सामना किया था और 11 चौके और 8 छक्के जड़े थे, जान निकोल लॉफ्टी-ईटनने सिर्फ 33 गेंदों में यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हैं

33 गेंदों पर टी20 शतक बनाते ही न‍िकोल ने नेपाल के कुशल मल्ला के पिछले रिकॉर्ड को चौपट कर दिया हैं, खास बात यह रही कि निकोल ने नेपाली टीम के विरुद्ध ही यह प्रचंड रिकॉर्ड बनाया हैं।

नेपाल ट्राय नेशन टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तहत नामीबिया और नेपाल के बीच यह टी20 मुकाबला 27 फरवरी को कीर्तिपुर में मौजूद त्रिभुवन यून‍िवर्स‍िटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।

जान लॉफ्टी ईटन के शतक की बदौलत नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 206/4 रन जड़े जवाब मे नेपाली टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तब 20 रन पीछे रह गई इस तरह नामीबिया ने यह मैच अपने नाम कर ल‍िया।

जब यह रिकॉर्ड लॉफ्टी ईटन ने तोड़ा तो कुशल मल्ला भी मैदान पर ही मौजूद थे, कुशल ने 2023 में एश‍ियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के विरुद्ध 34 गेंदों पर सबसे तेज  T20 शतक जड़ा था।  

इस तेज तर्रार शतक से पहले लॉफ्टी-ईटन T20 फोर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते थे, उन्होंने अब तक बल्लेबाजी में कोई अर्धशतक तक नहीं लगाया था, 22 साल के लॉफ्टी-ईटन ने अब तक...  

नामीबिया के लिए 33टी20 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 283 रन हैं, लॉफ्टी-ईटन का बल्लेबाजी एवरेज 15.72 का है, वैसा उनका यह शतक नामीबियाई क्रिकेट के लिए उठाव का काम करेगा

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :Mohammed Shami की हो गई सर्जरी, सोशल मीडिया पर ल‍िखा एक भावुक पोस्ट, शेयर की 4 तस्वीरें!