Finn Allen ने अकेले ही मारे 16 छक्के, टूटते-टूटते बचा गया वर्ल्ड रिकॉर्ड.. पाकिस्तानी टीम के उड़े होश, कोहली से है यह कनेक्शन!

Dev Kumar

पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 मैचों की श्रृंखला खेल रही है, आज 17 जनवरी को तीसरा टी20 मैच डुनेडिन में खेला गया था इस मैच में...

न्यूजीलैंड के ख‍िलाड़ी फ‍िन एलन ने पाकिस्तानी टीम की म‍िट्टी पलीद कर दी हैं, उन्होंने मैच में 16 बेहतरीन छक्के जड़े, इससे पहले यह कारनामा अफगान‍िस्तान के ख‍िलाड़ी हजरतुल्लाह जजई ने... 

23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के विरुद्ध देहरादून में हुए टी20 मैच में 16 छक्के जड़े थे, एक तरह से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने ही वाला था, लेकिन फ‍िन एलन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं।

आपको बता दें कि फ‍िन एलन कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं आज वो अलग ही रंग में दिखें, उन्होंने आउट होने से पहले 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली, एलन ने अपनी इस पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए...

16 छक्के मारें और वहीं उनकी पारी में 5 चौके भी शामिल रहे थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत ही शानदार 220.96 का रहा था, 24 साल के एलन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं

उनकी बल्लेबाजी की ही बदौलत न्यूजीलैंड ने अपने न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 224 का स्कोर बनाया, जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 179 रन बना पाई, इस प्रकार उन्हें सीरीज के तीसरे मैच में... 

उनकी बल्लेबाजी की ही बदौलत न्यूजीलैंड ने अपने न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 224 का स्कोर बनाया, जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 179 रन बना पाई, इस प्रकार उन्हें सीरीज के तीसरे मैच में...

45 रनो से जीत मिल गई, न्यूजीलैंड 5 मैचों की सीरीज में फ‍िलहाल 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है, अब सीरीज के बाकी मैच 19 और 21 जनवरी को खेले होंगे।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और ऐसे ही टी 20 की सारी जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next :shivam dube: अब बरसेगा पैसा ही पैसा! हार्दिक की जगह लेने वाले खिलाड़ी को BCCI से मिलेगी मोटी रकम