Dev Kumar
BCCI के सचिव जय शाह ने इंडियन क्रिकेट के कई मुद्दों पर बात की है उन्होंने कहा कि जल्द भारतीय टीम को नया कोच मिलेगा और साथ ही उन्होंने IPL के इंपैक्ट प्लेयर रूल और साथ ही हार्दिक को लेकर भी बात की है।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं, आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी।
उनकी बैटिंग और बॉलिंग भी नहीं अच्छी रहीं और नतीजा यह हुआ कि अब उनके विरुद्ध बहुत ज्यादा माहौल बना हुआ है, वैसे अब हार्दिक पंड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ गई हैं।
BCCI के सचिव जय शाह ने हार्दिक पर बड़ा बयान दिया है, जय शाह ने कहा कि हार्दिक पंड्या अब घरेलू क्रिकेट भी खेलेंगे, उनसे इस मसले पर बात की है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए हाँ भर दी है।
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या साल 2018-19 में लास्ट बार घरेलू क्रिकेट खेले थे, इसके बाद से वह या तो आईपीएल में ही खेलते हैं और या फिर वो भारतीय टीम के लिए खेलते हैं।
हार्दिक पंड्या को पिछले 2-3 सालों में बहुत ज्यादा इंजरी हुई हैं और इस कारण से उन्होंने घरेलू क्रिकेट से दूरी ही बनाई हुई हैं, यह सवाल पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी एक बार उठाया था, परन्तु...
अब बीसीसीआई ने यह कहा है कि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा, हार्दिक पंड्या को पहले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेलने की छूट मिली हुई थी।
पंड्या के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है, अब यह देखना है कि पंड्या कब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।