Haris Rauf पर लगा बॉल से छेड़छाड़ का आरोप, अमेरिकी प्लेयर ने की जांच की मांग!

Dev Kumar

टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका से करारी हार के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर बेईमानी का इलज़ाम लगा है, अमेरिका के तेज गेंदबाज रस्ती थेरॉन ने हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का  इलज़ाम लगाया है

रस्टी थेरॉन ने ट्वीट कर आईसीसी से इस मामले की जांच को कहाँ है, रस्टी थेरॉन ने हारिस रऊफ पर इलज़ाम लगाया कि वह गेंद को नाखुन से खरोंच रहे थे थेरॉन ने बोला कि हारिस रऊफ ने बॉल को...

रिवर्स स्विंग कराने के लिए यह सब किया, रस्टी थेरॉन ने कहा कि आप लोग साफतौर पर देख सकते हैं कि हारिस ने रनअप पर जाते वक्त गेंद को अपने अंगूठे के नाखून से खरोंच था अमेरिका के विरुद्ध रोमांचक मैच में..

हारिस रऊफ ने आखिरी ओवर डाला था, उस ओवर में पाकिस्तान को 15 रन बचाने थे परन्तु हारिस रऊफ यह ना कर सके, लास्ट बॉल पर अमेरिका को 5 रन की आवश्यकता थी और हारिस ने चौका खा लिया ,अब हारिस रऊफ ने...

अंगूठे के नाखून से गेंद को कब खरोंचा यह जांच का विषय है, रस्टी थेरॉन जो इलज़ाम लगा रहे हैं वह सच में बहुत गंभीर है, हारिस रऊफ ने यदि गेंद से छेड़छाड़ की है तो फिर भी वह पाकिस्तान को हार से ना बचा सके।

अमेरिका मुकाबले को सुपर ओवर तक ले गया जहां उसने पाकिस्तान को 5 रनों से शिकस्त दी, अमेरिका पहली बार टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान से भिड़ा और पहले ही मैच में उसने बाबर एंड कंपनी को धूल चटा दी हैं।

अब पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप से बाहर होने का जोखिम पैदा हो गया है क्योंकि अमेरिका ने दो मैचों में दो जीत हासिल कर ली है और भारतीय टीम भी अपना पहला मैच जीत के आगे बढ़ चुकी हैं।

अब यदि पाकिस्तान को भारतीय टीम से भी हार मिलती तो उसका सुपर-8 में पहुंचना कठिन हो जाएगा, क्योंकि अमेरिका की एक और जीत उसे सुपर-8 राउंड में पहुंचाने में मदद कर सकती हैं

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :IND vs PAK: न्यूयॉर्क में भारतीय टीम को 3 प्लेयर्स का खौफ दिख राहा हैं बाबर आजम!