Dev Kumar
रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन टीम को अपने ही घर में अफगानिस्तान के विरुद्ध 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में है, यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
इसके बाद इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में होगा, इसके बाद बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच खेला जाएगा।
मगर इन सबके बीच फैन्स की नजरें 14 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित और विराट पर हैं, खासकर रोहित के पास इस सीरीज में एक धांसू रिकॉर्ड बनाने का भी मौका हैं, यदि रोहित यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो..
यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा, दरअसल, यह रिकॉर्ड छक्के लगाने का है, अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है, उन्होंने अभी तक 140 टी20 मैचों में 182 छक्के लगाए हैं।
अगर वो अफगानिस्तान के विरुद्ध सीरीज में उनके गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर देते हैं और 18 छक्के लगा देते हैं तो वह इतिहास रच देंगे।
इस प्रकार रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे यानी एक बार फिर रोहित के पास क्रिकेट इतिहास में एक बड़े रिकॉर्ड के साथ अपना नाम दर्ज कराने का मौका है।
ओपनिंग में मोर्चा संभालने वाले रोहित के पास टी20 इंटरनेशनल 4 हजार रन बनाने का भी शानदार मौका है, अगर वो ऐसा करते हैं, तो कोहली के बाद रोहित 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित ने अभी तक 148 मैचों में 31.32 के औसत से 3853 रन जड़े हैं, इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 139.24 का शानदार रहा हैं, रोहित को 4 हजार रन पूरे करने के लिए सीरीज में मात्र 147 रन बनाने हैं।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की अधिक जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।