India tour of south africa: पूरी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंची, लेकिन जडेजा और गिल क्यों नहीं गए? 

Dev kumar

इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां पर उसे 3 टी20, 3 ओडीआई और 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी हैं।

इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होनी हैं और पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा, इसके लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकीं हैं

टीम के साथ हालांकि उप- कप्तान रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल नहीं पंहुचे हैं, इस जानकारी की पुष्टि हुई हैं

रिपोर्ट के मुताबित जडेजा इस वक्त यूरोप में छुट्टियां मना रहें हैं और इसी वजह से वह साउथ अफ्रीका नहीं पंहुचे हैं, वह यूरोप से सीधा यूरोप जाएगे।

वहीं टीम के समाली बल्लेबाज गिल भी विश्व कप के बाद छुट्टियों पर ही हैं, गिल यूके में छुट्टियां बिता रहें हैं, वह यूके से सीधा यूके जाएगे।

इन दोनों के अलावा दीपक चाहर भी टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं गए हैं, इसके पिता की तबीयत खराब हैं, इसलिए वह कुछ देरी से साउथ अफ्रीका पंहुच सकता हैं। 

दीपक चाहर को मुकेश कुमार की जगह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई 5 मैचों की सीरीज के लिए चुना किया गया था, परन्तु पिता की तबियत खराब होने की वजह से लास्ट मैच से पहले ही चले गए थे।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंडिया टूर ऑफ़ साउथ अफ्रीका की ओर भी जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें ।

Next : भारतीय पुरुष टीम में डेब्यू करने वाले 10 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी(Youngest cricketer in india)