India Vs Pakistan टी20 मुकाबलें पर आतंकी खतरा, ISIS 'लोन वुल्फ' ने दी अटैक की धमकी! न्यूयॉर्क में जमीन से हवा तक बढ़ा दी गई सुरक्षा!

Dev Kumar

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला होना है, इस मैच से पहले न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी गई हैं

ऐसा बताया गया है कि इस मुकाबले में आतंकी हमला हो सकता है इस लेकर सुरक्षाकर्मी संभावित हमले की संभावना को देखते हुए तैयारियां कर रहे है इस मैच में किसी भी पर‍िस्थ‍ित‍ि से निकलने के लिए उपाय कर रहे हैं।

इस मुकाबले के लिए पुलिस की मौजूदगी जमीन से लेकर हवा तक रहेगी, दरअसल, र‍िपोर्टों के अनुसार ISIS-K ने 'लोन वुल्फ' अटैक की बात कह दी है. इसमें ISIS की ओर से एक वीडियो भी आया हैं।

जिसमें स्वतंत्र हमलावरों से मैच में बाधा पहुंचाने को बोला गया हैं, इस पूरे मामले को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि करते हुए और सुरक्षा उपायों के बारे में कहाँ हैं

'लोन वुल्फ' अटैक में कोई व्यक्त‍ि खुद योजना कर कृत्य को अंजाम देता है, लोन वुल्फ अटैक या लोन एक्टर अटैक एक खास प्रकार की सामूहिक हत्या है, इसे सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति द्वारा अंत किया जाता हैं।

जो खुद ही इस कृत्य का प्लान बनाता है और उसका अंत करता है अमेरिका में, इस प्रकार के हमले आमतौर पर फायर‍िंंग करने वाले हथ‍ियारों से करते हैं, वहीं दूसरे देशों में कभी-कभी सामूहिक तौर पर लोगों को...

घायल करने लिए चाकू का प्रयोग करते है. हालांकि, इसे लेकर परिभाषाएं विभिन्न हैं, परन्तु इस प्रकार सामूहिक हत्या के लिए कम से कम चार पीड़ित होते हैं न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी भारत-पाक मैच से..

जुड़ी सुरक्षा को लेकर बोला वह यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि यह मैच सही रूप से हो सके, गवर्नर के कार्यालय के एक बयान के मुताबिक पूरी स्थिति पर...

रखी जा रही है, खुफिया जानकारी के मुताबिक, यह वर्तमान में मुकाबले को लेकर किसी भी प्रकार की सुरक्षा खतरा नहीं हैं

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :IPL में रहें फ्लॉप, T20 World Cup से पहले खेली तूफानी पारी, 20 बॉल में जड़ा अर्धशतक, 10 ओवर में जीता गया ऑस्ट्रेलिया!