Indian Team में आने से पहले ही महान सचिन तेंदुलकर को किया आउट, फिर साथ मिलकर जीता विश्व कप  

Dev kumar

एक दो ही बॉलर हैं जिनके लिए भारतीय टीम के रास्ता सचिन तेंदुलकर की विकेट लेने के बाद हुआ हैं, उन्हें में से एक हैं  पीयूष चावला

अब सवाल यह उठता हैं की अचानक से पीयूष चावलाकी क्यों बात हो रहीं हैं, तो वो इसलिए क्योंकि इनका जन्मदिन हैं 24 दिसंबर को यह 35 साल के हो गए हैं 

35 साल के पीयूष चावला का भारतीय टीम में डेब्यू 2006 में टेस्ट मैच के रास्ते हुआ था।

डेब्यू किया तो महान सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का मौका मिला और यह आगे चल के ओडीआई क्रिकेट में भी देखने को मिला

भारतीय टीम जब 2011 का विश्व कप तो उस विश्व विजेता में इंडियन टीम में चावला, सचिन के साथ कंधे से कंधा मिलकर खेले थे।

परन्तु क्या आप जानते हैं कि, जिस मास्टर ब्लास्टर के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप जीता, तो उनका विकेट को भारतीय टीम में आने से पहले ही लें चुके थे। 

ऐसा हुआ था 2005-06 के चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंडिया बी और सीनियर्स के बीच मैच खेला जा रहा था, चावला  इंडिया बी और सचिन सीनियर्स  से।

इसी मैच में सचिन, चावला की गुगली पढ़ नहीं पाएं और अपना विकेट गवा बैठे थे, चावला के वह गेंद इतनी बेहतरीन थी कि क्रिकइंफो ने उस गेंद के लिए इन्प्रेसिवे शब्द का प्रयोग किया था।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next: NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रच दिया इतिहास, ओडीआई में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंद दिया