International cricket में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची

Dev Kumar

पहले नंबर पर नाम आता है महेंद्र सिंह धोनी का, धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 174 बार टॉस हारा हैं

दूसरे नंबर पर नाम आता हैं स्टीफन फ्लेमिंग का, फ्लेमिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 156 बार टॉस हारा हैं।

तीसरे नंबर पर नाम रिकी पोंटिंग का आता हैं, पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 154 बार टॉस हारा हैं

चौथे नंबर पर नाम एलन बॉर्डर आता हैं, एलन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 139 बार टॉस हारा हैं

पांचवे नंबर पर ग्रीन स्मिथ का नाम शुमार हैं, यह भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 138 बार टॉस हार चुकें हैं

छठें नंबर नाम किंग कहोली यानी की विराट कहोली का नाम आता हैं, इन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 122 बार टॉस हारा हैं।

सातवें पर श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा का नाम शुमार हैं, इन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 117 बार टॉस हारा हैं

आठवें पर केन विलियमसन का नाम आता हैं, केन भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 106 बार टॉस हार चुकें हैं

इस सूची में आख़िरी नाम दादा के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली का आता हैं, इन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 101 बार टॉस हारा हैं

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की अधिक जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next :rishabh pant ने दिखाया बल्ले से दम, लेकिन इस चीज पर बढ़ा दी टेंशन? चर्चा में आया रोहित -कोहली का ये रिएक्शन