IPL 2024 में दर्शको को मिला बासी खाना... विराट कोहली के होम ग्राउंड KSCA के मैनेजमेंट पर हुई FIR दर्ज!

Dev Kumar

IPL 2024 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करने जा रहा है, लेकिन इससे ठीक पहले एक विवाद भी सामने आ रहा है, आईपीएल में दर्शकों को स्टेडियम में बासी खाना दिया जा रहा है।

यह मामला विराट कोहली के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु से सामने आया है, इसको लेकर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के मैनेजमेंट के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई है, 23 वर्ष के चैतन्य ने.. 

यह FIR कब्बन पार्क पुलिस थाने में कराई गई है, दरअसल 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एकतरफा मैच हुआ था, चैतन्य भी यह मैच देखने स्टेडियम में गए हुए थे

इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने दिल्ली को 47 रनों से शिकस्त दी, मुकाबले में विराट कोहली ने दिल्ली के विरुद्ध 13 गेंदों पर 27 रन जड़े और जबकि रजत पाटीदार ने 52 रन मारे थे

चैतन्य ने बासी खाना देने के लिए KSCA के मैनेजमेंट और कैंटीन मैनेजर के विरुद्ध FIR दर्ज कराई है वो अपने दोस्त गौतम के साथ मैच देखने गए थे, उन्होंने कतर एयरवेज फैन्स टैरेस स्टैंड से मैच देखा था।

शिकायत के मुताबिक, मैच के दौरान चैतन्य ने कैंटीन से घी चावल, इडली, चना मसाला, कटलेट, रायता और ड्राय जामुन लेकर खाए थे, इस खाने के बाद उनका पेट खराब हो गया था, इसके बाद चैतन्य बैठे-बैठे ही गिर गए थे

स्टेडियम के कर्मचारियों की सहायता से उन्हें स्टेडियम के बाहर एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया था, उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हे डॉक्टर ने बताया कि फूड पॉइजनिंग हुआ है

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :नेपाल के क्रिकेटर Sandeep Lamichhane बलात्कार के मामले से हुए बरी, टी20 विश्व कप में खेलेंगे!