टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान जानिए किस प्लेयर को मिली है टीम में जगह 

cricketinhindi.com

12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है चयन समिति की बैठक सोमवार की दोपहर को हुई थी।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन हो गया है ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ही होगें।

cricketinhindi.com

भारतीय टीम में चार बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, चार ऑलराउंडर, एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को चुना गया है वहीं, दो तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक बल्लेबाज स्टैंडबाय के तौर पर है।

cricketinhindi.com

बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव को चुना गया है जोकि आपको एशिया कप में भी खेलते हुए दिखे थे और अब t20 वर्ल्ड कप में भी दिखेगे।

cricketinhindi.com

t20 वर्ल्ड कप के लिए 2 विकेटकीपर/बैट्समैन को चुना गया है ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक को चुना गया है और दोनों ही बहुत अच्छे विकेटकीपर और बल्लेबाज है।

cricketinhindi.com

टी-20 वर्ल्ड कप में  इस बार 4 ऑलराउंडर को शामिल किया गया है दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल  को चुना गया है।

cricketinhindi.com

इस t20 वर्ल्ड कप में एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को चुना गया है युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है।

अगर आप t20 वर्ल्ड कप की  पूरी जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए