Dev Kumar
जसप्रीत बुमराह एक शानदार गेंदबाज है, जिनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े बैट्समैन के बल्ले में मानो जंग लग जाता है पावरप्ले, मिडिल ओवर्स या डेथ ओवर्स हो, बुमराह के हाथों में जब भी बॉल होती हैं।
वह विरोधी टीम को चोट जरूर पहुंचाते ही हैं अपनी इसी शानदार बॉलिंग के दम पर उन्होंने भारतीय टीम को टी20 विश्व चैंपियन भी बनाया बुमराह को आज दुनिया अभिवादन कर रही है।
आज उनका नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है परन्तु क्या आपको पता हैं कि इस प्लेयर ने अर्श तक पहुंचने के लिए कितने दुख देखे हैं बुमराह ने अपनी जिंदगी की ऐसी दुःखद. सच्चाई के बारे में आप सबको बताया है।
जिसे जानकर हर कोई भावुक हो जाएगा, बुमराह ने कहाँ कि जब वह महज दूसरी कक्षा में पढ़ते थे तो उन्होंने अपने पिता को खो दिया था और उस समय उनकी बहन सिर्फ चौथी कक्षा में थी बुमराह ने आगे बातचीत में कहा कि..
मैं जब दूसरी कक्षा में था तो मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी और उनकी बहन सिर्फ चौथी कक्षा में थी हमारी जिंदगी एकदम से बदल गई और पूरा परिवार इसके बाद काफी गरीब हो गया था, हमें पैसों की तंगी हुई और..
जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला, परन्तु इस दौरान हमारा परिवार और करीब आता गया था, जसप्रीत बुमराह की मां एक स्कूल में अध्यापिका थीं और इसके बावजूद भी उन्होंने अपने बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाया।
आज बुमराह के पास करोड़ों की सम्पति हैं और यह सब उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर किया है, बुमराह ने अपनी भावुक पर्सनल जीवन के बारे में एक और खिलाड़ी की बात कहीं बुमराह ने कहा कि...
बुमराह ने कहाँ कि उनकी कहानी फुटबॉलर इब्राहिमोविच से मिलती-जुलती सी है, बुमराह ने कहाँ कि उनके परिवार में भी कोई खिलाड़ी नहीं रहा था।
बतौर गेंदबाज वह बहुत ही अलग सोचते थे और हमेशा और कुछ ऐसा ही इब्राहिमोविच ने भी बहुत झेला है, बुमराह ने कहाँ कि वह एक दिन इस फुटबॉलर खिलाड़ी से जरूर मिलना चाहेंगे।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।