8300 करोड़ की लीग! Lalit Modi ने तैयार कर लिया IPL को पछाड़ने वाला प्लान!

Dev Kumar

ललित मोदी एक बार फिर से लौट आए हैं आईपीएल जैसी मेगा लीग को शुरू करने वाले ललित मोदी ने अब इंग्लैंड की बहुचर्चित परन्तु फेल लीग द हंड्रेड को सुधारने के लिए एक प्लान बनाया है, ललित मोदी ने... 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक प्लान भेजा है, जिसमें यह बताया गया है कि यदि कुछ बड़े बदलाव करते हैं तो आने वाले दस साल में द हंड्रेड ऐसी लीग बन जाएगी, जो करीब 8300 करोड़ का कारोबार कर रही होगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ललित मोदी ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को द हंड्रेड से जुड़ा अहम प्रस्ताव पेश किया है, इस प्रस्ताव का मुख्य फोकस इस लीग के जरिए ईसीबी के रेवेन्यू को बढ़ाना है और...

ललित मोदी का यह दावा है कि इन मसलों के साथ कुछ अन्य बदलाव करके इस लीग को 1 बिलियन यूएस डॉलर के रेवेन्यू तक पहुंचाया जा सकता है, इतना ही ललित मोदी ने यह भी कहा है कि... 

इसमें दो आईपीएल टीमों को भी जोड़ सकते है, यदि बीसीसीआई इसपर राजी हो जाता है तो, हालांकि, इसके लिए ईसीबी को अपनी लीग में प्राइवेट इन्वेस्टर्स के लिए दरवाजा खोलना अनिवार्य होगा

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस मसले पर ईसीबी से नाराज भी हो सकती है, क्योंकि बीसीसीआई ने ललित मोदी पर जीवनभर बैन लगाया हुआ है, ऐसे में अगर कोई बोर्ड उनसे संबंध रखता है तो बीसीसीआई नाराज हो सकती हैं।

हाल तो यह है कि आईपीएल के दौरान कोई भी कमेंटेटर तक भी ललित मोदी का नाम भी नहीं लेता है, आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने IPL की तरह ही द हंड्रेड लीग में 100 बॉल का ही मैच  होता हैं।  

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरी की जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next :waqar younis की ऑलटाइम प्लेइंग- XI में सिर्फ 1 ही भारतीय खिलाड़ी!