Mayank Yadav यानी की 'गतिमान' यादव... अपने दूसरे ही मैच में ही अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया, रफ़्तार के आगे थर-थर कांपे बैट्समैन! 

Dev Kumar

IPL2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था यह मैच लखनऊ ने 28 रन से जीता लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और आरसीबी के..

सामने 182 रन का लक्ष्य रखा था, हालांकि इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर पूरी सिमट गई, वहीं एक बार फिर से स्पीड के सौदागर मयंक यादव ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से धूम मचा दी थी।

21 साल के इस तेज गेंदबज ने हाल ही में IPL2024 की सबसे तेज गेंद डाली थी, परन्तु चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने उससे भी तेज गेंद डाल अपना तो रिकॉर्ड तोड़ा ही दिया साथ में आरसीबी के बैट्समैन के...

होश उड़ा दिए, दिल्ली के रहने वाले मयंक IPL 2024 में लखनऊ के लिए खेलते हुए धूम मचा रहे है उन्होंने पंजाब के बाद अब आरसीबी के विरुद्ध भी अपनी बॉलिंग से सबको दीवाना बना दिया उनकी स्पीड के सामने RCB के..

बैट्समैन संघर्ष करते दिखें, मयंक ने अपने 4 ओवर में 3.50 की बेहतरीन इकॉनमी से बॉलिंग करते हुए मात्र 14 रन देकर 3 विकेट झटके यादव ने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार को आउट किया।

इसके अलावा मयंक ने इस IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया उन्होंने इस मैच मे आरसीबी के विरुद्ध 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एक गेंद डाली जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। 

मयंक यादव ने इसी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के विरुद्ध अपना डेब्यू किया, उन्होंने पंजाब और बेंगलुरु के विरुद्ध दोनों ही मैचों में 3-3 विकेट झटके इतना ही नहीं बल्कि मयंक को लगातार दो मैच में...

प्लेयर ऑफ द मैच जीता, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बोलें वास्तव में अच्छा लगा है दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच मिलना मुझे खुशी है इस बात की हैं हम दोनों मैच जीते और मेरा टारगेट देश के लिए खेलना है।

मुझे ऐसा लगता है कि यह बस अभी शुरुआत है, मैंने कैमरून ग्रीन के विकेट का सबसे ज्यादा ख़ुशी मनाई, तेजी से गेंदबाजी करने के लिए बहुत कुछ आश्रित करना पड़ता है-डाइट, नींद, ट्रेनिंग आदि।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :टीम होटल में Riyan Parag के गालों को चूमने वाली कौन हैं?