Dev Kumar
न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है, बांग्लादेश ने तीन मैचों की ओडीआई सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया हैं, 23 दिसंबर शनिवार को...
नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम मात्र 98 रनों पर सिमट गई थी, 99 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था, बांग्लादेश ने पहली बार न्यूजीलैंड को...
उसकी जमीन पर किसी वनडे मुकाबले में हराया है हालांकि इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज को 2-1 से जीत गई, कीवी ने पहले वनडे में डीएलस नियम के तहत 44 रनों से जीत दर्ज की थी।
वहीं दूसरा मैच में उन्होंने सात विकेट से जीते, विल यंग 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी की टीम ने शुरू से ही नियमित अंतराल में विकेट खो दिए थे।
'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने पावरप्ले में रचिन रवींद्र और हेनरी निकोल्स आउट किया फिर दूसरे तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने कप्तान टॉम लैथम, विल यंग और मार्क चैपमैन को आउट किया।
मेजबान टीम की पारी यहां से संभल नहीं पाई थी और वो सिर्फ 31.4 ओवर्स ही खेल पाई थी, कीवी टीम के लिए विल यंग (26), टॉम लैथम (21), जोश क्लार्कसन (16) और आदित्य अशोक (10) ही डबल डिजिट में पहुंच पाए थे।
बांग्लादेशी टीम की ओर से तंजीम हसन शाकिब, शोरिफुल इस्लाम और सौम्य सरकार ने तीन-तीन खिलाड़ियों का विकेट हासिल किया, वहीं मुस्तफिजुर रहमान को एक सफलता मिली थी।
99 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 15.1 ओवरों में हासिल कर लिया था, कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने 42 गेंदों का सामना करते हुए नॉटआउट 51 रन जड़ें, जिसमें आठ चौके जड़ें थे।
वहीं अनामुल हक ने 7 चौके की मदद से 33 गेंदों पर 37 रनों की आतिशी पारी खेली थी, न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्के ने एक विकेट हासिल किया था।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।