Rishabh Pant की IPL वापसी में हो गया बदलाव, दिल्ली की टीम ने की घोषणा!

Dev Kumar

IPL 2024 का शेड्यूल घोषित हो गया है, इस बार लोकसभा चुनाव के कारण से सिर्फ शुरुआती 21 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है, इस शेड्यूल में एक अहम बदलाव यह भी हुआ है कि...

दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड बदल दिया गया है, अपने शुरुआती मैच दिल्ली में न खेलकर विशाखापट्टनम के मैदान पर खेलेगी, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आईपीएल पहले दिल्ली में वुमेन प्रीमियर लीग खेली जा रही है।

WPL का दूसरा हिस्सा इस बार दिल्ली में आयोजित किया गया है, ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम उस समय तक WPL में ही व्यस्त रहेगा, WPL का फाइनल भी दिल्ली में ही होगा, इसी कारण आईपीएल के मैच यहां नहीं होंगे।

ऐसे में WPL के तुरंत बाद यहां पर IPL के मैच कराना संभव नहीं था, क्यूंकि IPL टीमों की ओर से ये भी कहा गया कि इतने मैच के बाद स्टेडियम को कुछ समय देना जरूरी है, वरना पिच और मैदान उम्मीद के...

मुताबिक नहीं बन पाएगा, इसी कारण से अभी दिल्ली कैपिटल्स के लिए विशाखापट्टनम को होम ग्राउंड बना दिया गया है, ऐसे में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आईपीएल के दूसरे लेग में दिल्ली का मैदान तैयार हो जाएगा। 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने शुरुआती दो मैच बतौर विशाखापट्टनम में मेज़बानी करेगी, 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होगा।

यानी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की आईपीएल में जो वापसी हो रही है, उसमें अब थोड़ा बदलाव आ गया है, वह अब दिल्ली नहीं बल्कि विशाखापट्टनम के होम ग्राउंड में वापसी करते नजर आएगे।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :IPL2024 के पहले मैच में एम एस धोनी की CSK और विराट कोहली की RCB में भ‍िड़ंत, आज होगी शेड्यूल की घोषणा!