Rohit Sharma की यह कैसी वापसी हैं... हिटमैन बन गए हैं 'डकमैन', कहीं गड़बड़ा ना जाए T20 विश्व कप! 

Dev Kumar

भारतीय टीम अफगानिस्तान के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था इस सीरीज के जरिए भारतीय कप्तान..

रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वापसी कर ली है, फैन्स को यह उम्मीद थी कि रोहित कमबैक सीरीज में धमाकेदार पारियां खेलेंगे, लेकिन अबतक ऐसा देखने को बिलकुल भी नहीं मिला हैं।

रोहित इस सीरीज में अब तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं, अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 पहले मुकाबले में रोहित पहली गेंद खेलकर रनआउट हुए थे, वहीं दूसरे टी20 मैच में रोहित पहली ही गेंद पर बॉल्ड हो गए थे।

यानी की रोहित ने दोनों टी20 मैच को मिलाकर केवल दो ही गेंद खेली हैं, पहले टी20 में रोहित साथी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ हुई गलतफहमी के चलते रनआउट हो गए थे।

लेकिन दूसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित ने पहली ही गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलकर विकेट गंवाया, वो काफी निराशाजनक शॉट था, फजलहक फारूकी को गेंद पर रोहित पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन...

रोहित गेंद की लाइन मिस कर गए और बॉल विकेट्स पर जाकर लगी, रोहित 12वीं बार टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर आउट हुए रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में...

संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ चुकें हैं आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन और रवांडा के कवरे केविन इराकोज भी टी20 इंटरनेशनल में 12 मौकों पर डक पर आउट हो चुके हैं।

आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं और वह पहले नंबर पर आते हैं, हालांकि आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ही सबसे अधिक बार डक पर आउट हुए हैं।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और ऐसे ही टी 20 की सारी जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next :Pakistan Team में मानसिक परेशानी, कप्तान शाहीन डरे हुए लगे, पाक जर्नलिस्ट का विडियो हुआ वायरल!