Dev Kumar
इस बार IPL का 17वां सीजन होने वाला है परन्तु, IPL 2016 को छोड़कर एक भी ऐसा सीजन नहीं रहा, जिसमें RCB ने फाइनल खेला हो, ऐसे में ट्रॉफी तो दूर की बात है, परन्तु अब एंडी फ्लॉवर के कोच बनने के बाद...
उसकी तकदीर का ताला खुल सकता हैं, RCB IPL इतिहास की उन टीमों में से एक है जिनका खिताब जीतने का इंतजार अब भी जारी है परन्तु, लगता है कि IPL2024 में RCB का इंतजार से भरा इतिहास का यह पन्ना पलटने वाला है।
इसकी सबसे बड़ा कारण है, एंडी फ्लॉवर, जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर IPL2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच बनाए गए हैं, उन्होंने इस पद पर माइक हेसन की जगह ले ली है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बतौर कोच एंडी फ्लॉवर वह करके दिखा पाएंगे, जो माइक हेसन नहीं कर पाएं थे? क्या वह RCB को IPL2024 की ट्रॉफी जिता सकेंगे?
दुनिया के किसी भी बड़ी T20 लीग में एंडी फ्लॉवर को बतौर कोच कामयाबी ही मिलती ही है, मतलब यह हैं कि वह जहां रहे वहां टीम को ट्रॉफी दिलाई ही है और, जहां नहीं जीते वहां रनर-अप तो रहे हैं।
बतौर हेड कोच एंडी फ्लॉवर के नाम द हण्ड्रेड लीग का खिताब भी नाम दर्ज है, PSL, T10 और ILT20 लीग के खिताब भी नाम दर्ज है, वहीं CPL में उनकी कोचिंग में टीम फाइनल तक पहुंची थी।
अब जब वह IPL2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच बने हैं, तो उनसे कयास की जा रही है कि शायद वह लीग के इतिहास में RCB की तकदीर बदल सकेगें।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।