Dev Kumar
आईपीएल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप रहे डेविड वॉर्नर टी20 विश्व कप पास आते ही फॉर्म में लौट गए हैं, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने वॉर्मअप मैच में 257.14 के शानदार स्ट्राइक रेट से 54 रन की नाबाद पारी खेली है।
वॉर्नर ने 21 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और 3 चौके जड़े वॉर्नर ने यह पारी ऑस्ट्रेलिया vs नामीबिया वॉर्मअप मैच मे खेली ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के वॉर्मअप मैच में नामीबिया को 7 विकेट से शिकस्त दी।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए, अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया ने एक समय नामीबिया के 75 रन पर 7 विकेट लें लिए थे।
उस समय नामीबिया पर 100 रन के भीतर सिमटने का खतरा बन रहा था, आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए जेन ग्रीन ने 38 रन की अच्छी पारी खेल और नामीबिया को किसी प्रकार 100 रन के पार पहुंचा दिया था।
विकेटकीपर जेन ग्रीन को नौवें नंबर के बैटर मलान क्रूजर से 18 और 10वें नंबर के बल्लेबाज से डेविज वीजा से 12 का भी साथ मिला था, नामीबिया का टॉपऑर्डर का एक भी बल्लेबाज 15 रन से अधिक नहीं बना पाया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट और टिम डेविड और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया, आसान टारगेट का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत की थी।
कप्तान व ओपनर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की, इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 2 विकेट जल्दी गिर गए, मिचेल मार्श 18 और जोस इंग्लिस 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इसके बाद डेविड वॉर्नर और टिम डेविड 46 रन की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया था टिम डेविड 23 रन पर आउट होने के बाद वॉर्नर ने मैथ्यू वेड 12 रन बनाने के साथ मिलकर अपनी टीम को जीता आया था।
डेविड वॉर्नर ने 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरी की थी, ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला महज 10 ओवर में जीत अपने नाम कर लिया था।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।