T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की हुई घोषणा , 9 जून को भारत-पाक का मुकाबला; 29 जून को खेला जाएगा फाइनल

Dev Kumar

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी हैं, टीम इंडिया टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में हैं। 

ग्रुप-ए में इंडिया के साथ पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड भी हैं, वहीं टूर्नामेंट का ओपनिंग यानी की पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे, वेस्टइंडीज और यूएसए के 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के मैच होंगे, जिसमें तीन अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क सिटी, डलास और मियामी वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगी, वहीं पाकिस्तान से मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा, इसके अलावा 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा से भारत के मैच हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले वेस्टइंडीज में ही होंगे, 26 जून को पहला सेमीफाइनल मैच गयाना में खेला जाएगा।

वहीं 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल त्रिनिदाद में खेला जाएगा, टूर्नामेंट का खिताबी मैच यानी फाइनल मुकाबला 29 जून को बाराबडोस में खेला जाएगा। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला कनाडा और यूएसए के बीच 1 जून को होंगा, वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा, टूर्नामेंट में 1 से 18 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मैच होंगे।

इसके बाद 19 से 24 जून के बीच सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएगे, फिर 26 और 27 जून को सेमीफाइनल और अंत में 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next : WTC Points Table में भारतीय टीम की लंबी छलांग, दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर रोहित ब्रिगेड ने नंबर 1 पोजीशन पर किया कब्जा!