'हर किसी को खुश नहीं रख सकते...' T20 World Cup 2024 के टीम चयन को लेकर बहुत बड़ी बात बोलें कप्तान रोहित शर्मा

Dev Kumar

कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के सबसे रोमांचक मैच में भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई, हिटमैन ने बेंगलुरु के मैदान पर बल्ले से जमकर धमाल भी मचाया।

तूफानी शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित ने अपनी चतुर कप्तानी से भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी और मैच में अपने प्रदर्शन से महफिल लूटने के बाद...

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम सेलेक्शन को लेकर भी एक बड़ा बयान दें दिया कि...

रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम सेलेक्शन को लेकर कहाँ कि, "हमने अभी 15 प्लेयर्स का स्क्वॉड फाइनल नहीं किया है, परन्तु हमारे दिमाग में अभी 8 से 10 प्लेयर्स का नाम हैं। 

ऐसे में हम कंडिशंस के हिसाब से अपना कॉम्बिनेशन बनाएंगे, वेस्टइंडीज में कंडिशंस धीमी होती हैं, ऐसे में हमको उसी के हिसाब से टीम का सेलेक्शन करेंगे।

रोहित ने टीम चयन को लेकर कहा कि वह हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं, उन्होंने कहा, "आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं, कप्तान रहते हुए यह चीज मैंने सीखी है, आप 15 प्लेयर्स को ही खुश रख सकते हैं।

इसके बाद मात्र 11 खिलाड़ी ही खुश हो पाते है, बेंच पर बैठे चार खिलाड़ी भी पूछते है कि वह क्यों नहीं खेल रहे है मैंने यह सीखा है कि आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं और आपका ध्यान टीम गोल पर होना चाहिए।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और ऐसे ही टी 20 की सारी जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next : International cricket में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची!