Dev Kumar
IPL 2024 खत्म हो गय है, अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए दम भी दिखा दिया है, अब बारी भारतीय टीम के लिए एकसाथ मिलकर पूरा जोर लगाने की आ गई है, क्योंकि समय है टी20 विश्व कप 2024 का अमेरिका और वेस्टइंडीज में...
2 जून से शुरू हो रहा इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है और पहुंचते ही अधिक समय लिए बिना तैयारियां शुरू कर दी हैं, न्यूयॉर्क में अपने ग्रुप राउंड के मुकाबले खेलने वाली भारतीय टीम ने..
इसी शहर को बेस बनाया गया है और ‘मिशन मोड’ में लग चूँकि है, रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन टीम 2 अलग-अलग बैच में न्यूयॉर्क पहुंची हैं, जिसमें मेन स्कॉड के अलावा रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं।
सिर्फ स्टार बैट्समैन विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, परन्तु उप-कप्तान हार्दिक पंड्या जरूर न्यूयॉर्क में भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए हैं और तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं।
भारतीय टीम ने मंगलवार 28 मई को तैयारी की दिशा में पहला कदम बढ़ाया था, करीब 2 महीने तक बहुत व्यस्त कार्यक्रम में आईपीएल खेलने और फिर मुंबई से न्यूयॉर्क का लंबा सफर तय करने के बाद भारतीय टीम के...
प्लेयर्स ने एक-दो दिन का आराम किया, फिर खुद को न्यूयॉर्क के मौसम में ढालने के लिए हल्की ट्रेनिंग के साथ तैयारियों शुरू की, टीम इंडिया ने ट्रेनर्स की निगरानी में पहले दिन हल्की दौड़ और कसरत के..
जरिए खुद को वॉर्म-अप किया और फिर आपस में फुटबॉल खेलकर फिटनेस परखने के अलावा खुद को तरोताजा करने पर भी कार्य किया गया, पहले दिन टीम इंडिया ने बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग प्रैक्टिस नहीं की थी।
यह प्रैक्टिस दूसरे दिन से शुरू होने का भरोसा है, टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क में होने वाले मैच इस शहर के नासो काउंटी में तैयार किए गए स्टेडियम में होंगे, स्टेज के अपने 4 में से 3 मैच यहीं खेलेगी।
ऐसे में इंडियन टीम ने शुरू से ही वेन्यू के पास ही अपना ठिकाना बनाया हुआ है, इंडियन टीम नासो काउंटी के एक बड़े गांव, गार्डन सिटी, में ठहरी हुई हैं।
वैसे तो यह गांव किसी छोटे कस्बे से कम नहीं है, इसकी जनसंख्या 23 हजार से अधिक है, यहां से स्टेडियम भी कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर ही हैं।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।