Rohit या Hardik- कौन होगा T20 world cup में कैप्टन? BCCI ने पहली बार दिया जवाब  

Dev kumar

वनडे विश्व कप 2023 खत्म होने के बाद से ही इस बात की चर्चा चल रही है कि अगले साल टी20 विश्व कप में कैप्टन कौन होगा।

वैसे तो रोहित तीनों फॉर्मेट में ही टीम के कैप्टन हैं, परन्तु टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही वो इस टी20 से दूर है, ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहें हैं।

अब सवाल यह हैं की दोनों में से कौन कैप्टन होगा? कुछ दिन पहले ही दावा किया गया था सेलेक्शन कमेटी की मींटिग में रोहित को ही कैप्टन बनाने की बात हुई हैं।

हालांकि अभी तक भी इसका घोषणा नहीं हुई हैं, ऐसे में भी यह सवाल बरकरार है और अब BCCI के सचिव जय शाह का इस पर पहली बार बयान आया हैं

मुंबई में WPL ऑक्शन के दौरान जब मिडिया में इस बारे में जय शाह से पुचा तो, उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप जून में हैं, ऐसे में इसको लेकर अभी बताने की जरुरत नहीं हैं।

जय शाह ने आगे बोला कि अभी कुछ दिनों बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल खेलेगी, यानि अभी बोर्ड और सेलेक्टर्स के पास फैसले के लिए समय हैं। 

आईपीएल 2024 सीजन मार्च के अंत में शुरू होने की उम्मीद हैं, जो मई के आखिरी तक चलेगा, फिर 4 जून से टी20 विश्व कप शुरू होगा,यानि आईपीएल भी इसमें अहम रोल हो सकता हैं।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरी  की ओर भी जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next : jasprit bumrah, सिद्धू मूसे वाला और साउथ अफ्रीका की हैं तैयारी.... ये तो हैं गजब का कनेक्शन