'IPL के प्रदर्शन से T20 World Cup टीम का चयन नहीं कर सकते...', BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने ऐसा क्यों कह दिया? जानें कैसे चुनी गई हैं रोहित ब्रिगेड!

Dev Kumar

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने अपने एक इंटरव्यू में कहाँ कि सिर्फ IPL 2024 प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्व कप के लिए इंडियन टीम का चयन नहीं हो सकता हैं।

इंडियन क्रिकेट टीम की जब टी20 विश्व कप 2024 की घोषणा हुई तो कई ऐसे प्लेयर्स को जगह मिली ज‍िनका IPL में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, हार्द‍िक पंड्या समेत कई ऐसे प्लेयर्स भी भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं।

ज‍िनका आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा हैं, इन्हीं बातों को लेकर जय शाह ने कहाँ, टाइम्स ऑफ इंड‍िया अपने दिए एक इंटरव्यू में BCCI के सचिव जय शाह ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उद्योगपति और...

क्रिकेट प्रशंसक हर्ष वर्धन गोयनका से बात करके जय शाह आगे बोला कोविड-19 के बीच यूएई में 2020 आईपीएल का आयोजन करना उनकी बहुत बड़ी उपलब्ध‍ि भी थी, उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की हैं कि..

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल में हार के बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी जय शाह ने इस इंटरव्यू में अपनी उपलब्धि और टी20 विश्व कप के ल‍िए चुनी गई इंडियन टीम को लेकर भी बात की हैं

जय शाह ने यह कहा हैं कि, 'चयनकर्ता सिर्फ आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर ही चयन नहीं कर सकते हैं, क्योंकि व‍िदेशों में खेलने का ख‍िलाड़‍ियों में खेलने का अनुभव भी बहुत जरूरी होता हैं।

IPL में लागू इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर भी जय शाह से इस इंटरव्यू में सवाल पूछे गए, इस पर शाह ने बोला- यह टेस्ट केस है, हम प्लेयर्स, फ्रेंचाइजी और सभी संबंधित लोगों से इस पर बात कर रहे हैं।

मुझे ऐसा लगता है कि इससे मैच अधिक दिलचस्प होते हैं, वहीं इससे अधिक इंडियन प्लेयर्स को मौका मिलता हैं, यदि विचार-विमर्श के बाद इस पर असंतोष सामने आया तो हम इसे बदल देंगे।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :Shikhar Dhawan को मिल गया नया काम, 50 सेकेंड के वीडियो से हो गया बहुत बड़ा खुलासा!