Dev Kumar
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारतीय टीम के हेड पद के लिए करीब 3400 नकली आवेदन मिले हैं, इनमें कई प्रमुख हस्तियों के नाम आए है, भारतीय कोच पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई थी।
जांच में बीसीसीआई को पता चला है कि उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, वीरेंद्र सहवाग, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी के अलावा कई अन्य के नाम से एप्लीकेशन आई हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने नकली बताया हैं।
बीसीसीआई ने पुरुष टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके लिए आवेदन मांगे गए थे, बीसीसीआई के लिए फर्जी आवेदन कोई नई बात नहीं रही है, पिछली बार भी बोर्ड को कई नकली आवेदन मिले थे।
दरअसल, BCCI ने भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए एक गूगल डॉक्यूमेंट फॉर्म ऑनलाइन जारी किया हुआ था, इसी के तहत यह आवेदन बोर्ड के पास आए हैं, ऐसे में कई लोगों ने आवेदन कर दिया था।
BCCI ने कहा, 'चूंकि आवेदन प्रक्रिया पब्लिक डोमेन में है ऐसे में बहुत लोगों ने आसानी से बीसीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म को भर लिया आगे से इस प्रकार की सभी चीजों को कम करने के बारे में सोच जाएगा।
हम एप्लीकेशन आमंत्रित करने की कुछ नए प्रोसेस लाएंगे, जिससे फर्जी आवेदनों पर रोक लगा सकेंगे, भारतीय क्रिकेट टीम का जो भी हेड कोच होगा, उसका कार्यकाल साढ़े 3 वर्ष का होगा जो...
1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा, वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम का जो भी हेड कोच बनेगा, उसके साथ 14-16 सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ भी साथ होगा।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।