Vijay Hazare: वह धांसू कप्तान, जिसने भारत को क्रिकेट में पहली दिलाई थी 'विजय'... अंग्रेजों का तोड़ दिया था गुरूर!

Dev Kumar

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान विजय हजारे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने इंडियन क्रिकेट को नई पहचान दिलाई थी, हजारे ने महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलकर 1951 से 1953 के बीच 14 मैचों में..

इंडियन क्रिकेट टीम की कमान संभाली दुनिया के बेहतरीन बैट्समैन विजय सैमुअल हजारे ने, उनका जन्म आज ही के दिन 11 मार्च 1915 को हुआ था, महाराष्ट्र के सांगली में एक अध्यापक के घर में..

जन्मे विजय हजारे के नाम यूं तो बहुत ऐतिहासिक रिकॉर्ड नाम दर्ज हैं, लेकिन इसमें एक उपलब्धि ऐसी भी है, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता है, यह अपनी कप्तानी में इंडियन टीम को... 

क्रिकेट इतिहास की पहली जीत दिलाने वाली उपलब्धि दिलाई थी, दरअसल, टीम इंडिया ने 25 जून 1932 को क्रिकेट की दुनिया में पैर रखा था, लेकिन इंडिया को पहली जीत पाने के लिए 20 सालों का इंतजार करना पड़ा था।

दरअसल, टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास का अपना 25वां मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई में खेला था, यह मैच 6 फरवरी 1952 को हुआ था, इस मैच में इंडियन टीम की कप्तानी विजय हजारे ने ही की थी।

इस मैच में भले ही विजय ने बैट से कमाल नहीं दिखाया था, परन्तु अपनी रणनीति से अंग्रेजों को चित कर दिया था, वह यही मैच था, जिसमें विजय हजारे ने अपनी कप्तानी से अंग्रेजों का गुरू एकदम से  तोड़ दिया था

दरअसल, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 8 रन के अंतर से शिकस्त दी थी, मुकाबले में डोनाल्ड केर की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन जड़े थे।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :Champions Trophy 2025: पाक में टीम इंडिया को लेकर घबराहट... PCB को सता रही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर यह डर!