पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग-XI का चुनाव किया है 373 टेस्ट और 416 वनडे विकेट लेने वाले यूनिस ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान को कई मैचों में जीत दिलाई थी।
वकार यूनिस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया है और कौन -कौन से खिलाड़ी टीम में लिए हैं आइए जानते हैं।
वकार युनुस ने सर डॉन ब्रैडमैन को अपनी टीम का ओपनर चुना हैं और उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की शानदार औसत से 6996 रन जड़े हैं।
वकार युनुस ने अपनी प्लेइंग-XI में टीम में दूसरा ओपनर मैथ्यू हेडन ही चुना हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं।
वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को वकार युनुस ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर रखा हैं, लारा ने 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेले हैं।
क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर को युनुस ने अपनी टीम में नंबर चार पर चुना हैं, सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक नाम दर्ज हैं।
महान वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी विव रिचर्ड्स को युनुस ने अपने टीम में नंबर पांच पर रखा हैं और रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेले हैं।
महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स को युनुस ने अपनी प्लेइंग-XI में नंबर छठे पर चुना हैं, गैरी सोबर्स ने 8 हज़ार से ज्यादा इंटरनेशनल रन और 236 विकेट लिए हैं।
वकार युनुस की प्लेइंग-XI में एडम गिलक्रिस्ट विकेटकीपर हैं और एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट, 287 वनडे ओए 13 टी20 मैच खेले हैं।
पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेलने वाले इमरान खान को वकार ने अपनी प्लेइंग-XI ने बतौर तेज गेंदबाज चुना हैं।
502 वनडे और 414 टेस्ट विकेट लेने वाले वसीम अकरम को वकार युनुस ने अपनी टीम का दूसरा तेज गेंदबाज चुना हैं।
वकार ने महान शेन वॉर्न को अपनी टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में जगह दी हैं, शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 708 विकेट हैं।
124 टेस्ट और 250 वनडे मैच खेलने वाले ग्लेन मैक्ग्रा को वकार ने अपनी टीम में ग्यारवें नंबर चुना हैं, ग्लेन अपनी लाइन लेंथ के लिए जाने जाते थे।