WTC Points Table में भारतीय टीम की लंबी छलांग, दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर रोहित ब्रिगेड ने नंबर 1 पोजीशन पर किया कब्जा!

Dev Kumar

केपटाउन टेस्ट में इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, इस तरह दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर रही हैं, केपटाउन में भारतीय टीम ने भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के ल‍िहाज से पहली जीत रही हैं। 

इससे पहले भारतीय टीम को यहां खेले गए 6 में से 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था वहीं दो मैच ड्रॉ पर समाप्त रहे, वैसे यह मैच 'सबसे छोटा टेस्ट' के रूप में भी क्रिकेट इत‍िहास के पन्नों में लिखा गया।

इस मैच को जीतकर भारतीय टीम का वर्ल्ड चैम्प‍ियनश‍िप प्वाइंट्स टेबल में फायदा हो गया है भारतीय टीम अब छठे से सीधे पहले नंबर पर आ गई है यह चैम्प‍ियनश‍िप 2023 से शुरू हुई है और 2025 में फाइनल होगा।

इंडिया ने 4 जनवरी को जैसे ही केपटाउन में ऐतिहासिक टेस्ट जीत हासिल की, रोहित शर्मा एंड कंपनी ताजा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टैंडिंग में पहले पायदान पर आ गई है

न्यूलैंड्स में अपनी पहली जीत के बाद भारतीय टीम को 12 प्वाइंट्स मिले हैं, जिससे भारत ने WTC प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है

सेंचुरियन में पहले मैच में पारी और 32 रनों की शर्मनाक हार के बाद इंडिया पांचवें स्थान पर चला गया था, परन्तु अब दूसरे टेस्ट में बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई हैं। 

वहीं सेंचुरियन में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम टेबल में टॉप पर आ गई थी, परन्तु अब वह दूसरे नंबर पर आ गई हैं।

2 जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ भारतीय टीम के अब WTC प्वाइंट्स टेबल में 26 अंक हैं और जीत प्रतिशत 54.16 है भारत ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अब तक के सबसे छोटे टेस्ट में सात विकेट से जीत हासिल की थी।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next : SA vs IND: 5 प्लेयर्स जिनके कारण केपटाउन में इंडिया ने रचा इतिहास, उम्र भर रखा जाएगा नाम याद