मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से इस दिग्गज को बहुत ज्यादा हुई तकलीफ!

Dev Kumar

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है, दाएं हाथ का यह स्पिनर मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मुकाबले में 200 आईपीएल विकेट्स हासिल कर लिए हैं।

आईपीएल में विकेटों का दोहरा शतक लगाने वाले युजवेंद्र चहल बेहतरीन खिलाड़ी हैं, हालांकि उनकी इस उपलब्धि के बीच आरसीबी के पूर्व क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने एक बहुत बड़ा बयान दिया था।

रॉबिन उथप्पा ने माइक हेसन से यह पूछा कि आरसीबी ने कैसे चहल जैसे शानदार गेंदबाज को बाहर कर दिया था, इसपर हेसन ने कहा कि चहल एक ऐसे खिलाड़ी है जिसे लेकर वह अभी तक हताश रहेंगे जब तक कि..

वह अपना करियर खत्म नहीं कर लेते और शायद उसके बाद भी हेसन ने यह कहा कि चहल एक शानदार गेंदबाज हैं, परन्तु वह किसी कारण से चहल को नहीं खरीद पाए थे, हेसन ने कहा कि नीलामी में चहल का नंबर 65 पर था और... 

युजी के बाद कोई और स्पिनर भी नहीं था जिसमें आरसीबी की दिलचस्पी हो हेसन ने कहा कि चहल का नंबर बहुत बाद में होने के कारण से आरसीबी ने हसारंगा को ले लिया आरसीबी ने हसारंगा को बड़ी मूल्य पर खरीदा था और..

इसीलिए वो युजवेंद्र चहल के पीछे नहीं गए थे, युजवेंद्र चहल इस सीजन भी बहुत ज्यादा कमाल का प्रदर्शन अपनी टीम के लिए कर रहे हैं। 

यह खिलाड़ी अबतक 13 विकेट हासिल कर चुका है और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए बहुत करीब हैं।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंटरेस्टिंग स्टोरीज की जानकारी के लिए नीचें दिए गए  बटन पर क्लिक करें।

Next :Match Fixing in Cricket: IPL के बीच पड़ोसी देश की क्रिकेट लीग में आ गया मैच फ‍िक्स‍िंग का 'भूत', इंडियन नागर‍िक आ गया लपेटे में... जानिए क्यों हुआ बखेडा!