best wicket keeper in the world 

cricketinhindi.com

अधिकतर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों का ही ज़िक्र होता है लेकिन आज हम विकेटकीपिंग की बात करते है क्रिकेट में कीपिंग सबसे मुश्किल काम माना जाता है इसलिए..

मैदान पर विकेटकीपिंग और अम्पाएरिंग दो ऐसे काम हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एकाग्रता की आवश्यकता होती है कीपिंग एक ऐसा काम है जिसमें शार्प माइंड और फ़्लेक्सिबिलिटी की जरूरत होती हैं

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर आज भी दुनिया के सबसे सफ़ल विकेटकीपर हैं 15 साल के करियर में बाउचर ने विकेट के पीछे से ‘979’ शिकार का रिकॉर्ड हैं।

मार्क बाउचर

cricketinhindi.com

गिलक्रिस्ट को आज भी दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ माना जाता है गिली के नाम से मशहूर इस शानदार विकेटकीपर के नाम कुल ‘888’ शिकार का रिकॉर्ड हैं।

एडम गिलक्रिस्ट

cricketinhindi.com

धोनी भारत के सबसे सफ़ल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। मिस्टर कूल के नाम से मशहूर धोनी ने अबतक विकेट के पीछे कुल ‘829’ खिलाड़ियों का शिकार किया हैं।

महेंद्र सिंह धोनी 

cricketinhindi.com

संगकारा ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में विकेट के पीछे ‘748’ खिलाड़ियों का शिकार किया है संगकारा विकेट के पीछे ही नही बल्कि विकेट के आगे भी अच्छे बल्लेबाज़ थे।

कुमार संगकारा 

cricketinhindi.com

इयान हिली ने साल 1988 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इयान ने अपने क्रिकेट करियर में विकेट के पीछे कुल ‘628’ खिलाडियों का शिकार किए हैं।

इयान हिली 

cricketinhindi.com

न्यूज़ीलैंड के सबसे सफ़ल विकेटकीपर ब्रेंडन मैक्कलम ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में विकेट के पीछे ‘530’ खिलाड़ियों का शिकार करने का रिकॉर्ड है।

ब्रेंडन मैक्कलम 

cricketinhindi.com

रॉड मार्श के नाम टेस्ट और वनडे में विकेट के पीछे कुल ‘479’ शिकार का रिकॉर्ड हैं मार्श फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 800 से ज्यादा शिकार करने का भी रिकॉर्ड दर्ज हैं।

रॉड मार्श

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए