best wicket keeper in the world

Janiye best wicket keeper in the world

दोस्तों आज हम इस cricketinhindi में बात करेगे best wicket keeper in the world कौन से हैं तो दोस्तों क्रिकेट में ज्यादातर  बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों का ही ज़िक्र होता है। परन्तु आज हम विकेटकीपिंग के बारे में बताने जा रहें हैं। क्रिकेट में विकेटकीपिंग सबसे कठिन काम माना जाता है। मैदान पर विकेटकीपिंग और अम्पाएरिंग दो ऐसे काम होते हैं, जिनमें सबसे अधिक एकाग्रता की ज़रूरत होती है। विकेटकीपिंग एक ऐसा काम है जिसमें शार्प माइंड और फ़्लेक्सिबिलिटी बहुत ज़रूरी होता है चलिए तो आइये जानते हैं best wicket keeper in the world कौन से हैं। 

best wicket keeper in the world

दोस्तों अब बात करते हैं कि best wicket keeper in the world कौन से हैं तो दोस्तों एक विकेटकीपर टीम का सबसे अहम खिलाड़ी माना जाता है। कौन सा बल्लेबाज़ कब क्या कर रहा है? कैसे खेल रहा है? क्या उसकी कमज़ोरी है? विकेटकीपर को इन्हीं सब चीज़ों की रणनीति बनाता है। गेंदबाज़ों को बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ कब और कैसी रणनीति बनानी है इसकी जिम्मेदारी भी विकेटकीपर पर ही होती है। 

इसलिए आज हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के 10 ऐसे ही टैलेंटेड और सक्सेसफुल विकेटकीपर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपनी शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी के ज़रिए फ़ैंस के दिलों पर राज करते है तो चलिए जानते है कि world best keeper in cricket कौन से हैं।

best wicket keeper in the world
best wicket keeper in the world

यह भी पढ़ें- most dangerous batsman in cricket history

world best keeper in cricket 

दोस्तों अब बात करते हसीन कि world best keeper in cricket कौन से हैं जोकि अपने दिमाग के इस्तेमाल से कई बल्लेबाजों को आउट कराने में मदद करते हैं चलिए जानते हैं।

मार्क बाउचर

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर आज भी दुनिया के सबसे सफ़ल विकेटकीपर में से एक हैं। 15 साल के करियर में बाउचर ने विकेट के पीछे से ‘979’ शिकार किए हैं। क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट खेलने वाले बाउचर का ये आंकड़ा और भी बड़ा हो जाता, परन्तु साल 2012 में इंग्लैंड दौरे पर उनकी आंख में गेंद लगने से वो बुरी प्रकार से इंजर्ड हो गए थे और उसके बाद उन्होंने क्रिकेट को छोड़ दिया।

best wicket keeper in the world
best wicket keeper in the world

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के कुछ चुनिंदा विकेटकीपर्स में से आते हैं जिन्हें आज भी दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ माना जाता है। गिली के नाम से मशहूर इस शानदार विकेटकीपर के नाम कुल ‘888’ शिकार किए हैं। वो आज भी दुनिया के दूसरे सबसे सफ़ल विकेटकीपर माने गये हैं।

best wicket keeper in the world
world best keeper in cricket

महेंद्र सिंह धोनी 

धोनी भारत के सबसे सफ़ल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। मिस्टर कूल के नाम से मशहूर धोनी विकेट के पीछे एकाग्रता, फ़िटनेस, अलर्टनेस के लिए दुनियाभर में प्रसिद हैं। धोनी अबतक टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में विकेट के पीछे कुल ‘829’ खिलाड़ियों को आउट कर  चुके हैं। धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 123 खिलाड़ियों को स्टंपिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।

best wicket keeper in the world
best wicket keeper in the world

कुमार संगकारा 

संगकारा ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में विकेट के पीछे ‘748’ खिलाड़ियों को आउट किया हैं। संगकारा विकेट के पीछे ही नहीं बल्कि विकेट के आगे भी बहुत अच्छे बल्लेबाज़ थे। टेस्ट में 12400 जबकि वनडे में 14234 रन बनाने वाले वो दुनिया के अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।

best wicket keeper in the world
world best keeper in cricket

इयान हिली 

इयान हिली ने आस्ट्रेलिया के महानतम विकेटकीपर्स में से एक रोड मॉर्श के रिटायर होने के बाद विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी ली थी। साल 1988 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इयान ने अपने क्रिकेट करियर में विकेट के पीछे कुल ‘628’ शिकार किए हैं। वनडे क्रिकेट में हिली के नाम 233 शिकार और टेस्ट क्रिकेट में 395 शिकार किए हैं। 

world best keeper in cricket
best wicket keeper in the world

ब्रेंडन मैक्कलम 

न्यूज़ीलैंड के सबसे सफ़ल विकेटकीपर ब्रेंडन मैक्कलम ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में विकेट के पीछे ‘530’ खिलाड़ियों को अपना शिकार किया है। मैक्कलम विकेट के पीछे ही नहीं अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से भी लोगों के दिल जीतते थे।

world best keeper in cricket
world best keeper in cricket

रॉड मार्श

रॉड मार्श के नाम टेस्ट और वनडे विकेट में विकेट के पीछे कुल ‘479’ शिकार किए हैं। मार्श फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 800 से ज्यादा शिकार किए हैं। मार्श विकेट के पीछे अपनी चुस्ती, फ़ुर्ती और मुस्तैदी के लिए जाने जाते थे। 70 और 80 के दशक में उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर काफ़ी नाम कमाया था।

world best keeper in cricket
world best keeper in cricket

मोइन ख़ान 

मोइन खान पाकिस्तान के अब तक के सबसे सफ़ल विकेटकीपर हैं। मोइन ने अपने करियर में विकेट के पीछे कुल ‘434’ खिलाड़ियों को अपना शिकार किया है। पाकिस्तान के कप्तान रह चुके मोईन कई मौकों पर संकटमोचक बनकर अपनी टीम को हारे हुए मैच को जीत दिला चुके हैं।

world best keeper in cricket

एलेक स्टीवर्ट

एक समय में एलेक स्टीवर्ट दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर थे। एलेक स्टीवर्ट ने विकेट के पीछे कुल ‘404’ खिलाड़ियों का शिकार किया है। स्टीवर्ट ने जैक रसेल के बाद इंग्लैंड टीम में विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी ली थी।

world best keeper in cricket

एंडी फ़्लावर

ज़िम्बाब्वे के सबसे सफ़ल खिलाड़ियों से एक एंडी फ़्लावर ने विकेट के पीछे कुल ‘316’ शिकार करें हैं। 11 साल लम्बे क्रिकेट करियर में एंडी ने वनडे में 165 जबकि टेस्ट 151 खिलाड़ियों का शिकार किया है। कप्तान के तौर पर एंडी फ़्लावर ने ज़िम्बाब्वे की कमज़ोर टीम को लड़ाकू टीम बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

world best keeper in cricket

यह भी पढ़ें- http://best bowler in the world

Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस cricketinhindi blog में बताया कि best wicket keeper in the world और world best keeper in cricket कौन से हैं। यह सब आपको बता दिया गया हैं। जिसे आपको पता चल सके कि कौन से विकेटकीपर ने कितने शिकार किए हैं और उनके नाम कौन कौन से रिकॉर्ड दर्ज हैं। यह सब आपको बता दिया गया हैं हमें आशा हैं कि आपको यह ब्लॉग जरुर पसंद आया होगा और  क्रिकेट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।     

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घटिया प्रदर्शन फिर भी Hardik Pandya वर्ल्ड कप की टीम में… Krunal Pandya: खास अंदाज में मारी थी एंट्री, फिर पूरी टीम के… Icc Men’s T20 World Cup में कैसा होगा पाकिस्तान टीम का अंदाज? Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप के लिए सिक्सर किंग युवराज सिंह को… मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से..