Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने किया धमाका, एक ओवर में जड़े दिए 7 छक्के, यूपी के खिलाफ बनाया दिया तूफानी दोहरा शतक 

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी दोहरा शतक लगाया है इस पारी में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया हैं और एक ही ओवर में 7 छक्के लगा दिए हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को एक बड़ा इतिहास रच दिया गया है महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मैच में फैन्स को एक ही ओवर में लम्बे -लम्बे  शानदार सात छक्के देखने को मिले हैं।

cricketinhindi.com

यह रिकॉर्ड और कोई ने नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया है, जिन्होंने यहां क्वार्टरफाइनल मैच में दोहरा शतक भी लगाया हैं।

cricketinhindi.com

उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच के दौरान महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 का स्कोर बना दिया था और पांच विकेट खो दिए थे।

cricketinhindi.com

कप्तान ऋतुराज ने सिर्फ 159 बॉल मे 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी अपनी इस इनिंग मे उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के लगाए कमाल तो तब हुआ जब पारी के 49वें ओवर में ऋतुराज ने 7 छक्के जड़े थे।

cricketinhindi.com

25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में कुल 43 रन बनाए थे, इसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए थे यूपी की ओर से इस ओवर में बॉलिंग शिवा सिंह कर रहें थे।

cricketinhindi.com

ऋतुराज गायकवाड़ ने 49वें ओवर में जिसमें एक बॉल नो-बॉल भी हो गयी थी, उस पर भी ऋतुराज ने छक्का लगा दिया था और वह ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ऐसे ही खिलाडियों और रिकॉर्ड के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए ।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए